भिण्ड (देसराग)। जिले में होली के त्योहार पर फायरिंग की दो घटनाएं सामने आईं हैं। एक घटना ऊमरी क्षेत्र की है, जहां सरपंच ने पूर्व सरपंच के बेटे को मौत के घाट उतार दिया वहीं, दूसरी घटना दोनियापुरा में पटवारी के साथ हुई जो गोली लगने से घायल हुआ है।
तेज आवाज़ में डीजे बजाना पड़ा महँगा
ऊमरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले कनावर गांव में होली के मौके पर पूर्व सरपंच के परिवार ने डीजे लगाया था। तेज आवाज होने से गुस्साए सरपंच ने आवाज कम करने को कहा, लेकिन दूसरे पक्ष ने जब बात नहीं सुनी की तो सरपंच ने अपने आधा दर्जन साथियों के मिलकर 25 से 30 राउंड फायर किए। घटना में पूर्व सरपंच के बेटे को गोली लग गई, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। कर दी वहीं दूसरा घायल हो गया। जिसे इलाज के लिए ज़िला अस्पताल लाया गया है, वहीं पीली पूरे मामले की पड़ताल में जुटी है।
दौनियापुरा में पटवारी पर फायरिंग
गोरमी थाना क्षेत्र के दोनियापुरा गांव में होली की प्रभातफेरी के दौरान गोहद में पटवारी मेघ सिंह के बच्चे और पड़ोसियों के बच्चों में शुरू हुआ विवाद खूनी शंघर्ष में बदल गया। लड़ाई के बाद बने हालात पर आरोपी पड़ोसी ने मेघ सिंह पर फायरिंग कर दी, जिसके बाद बच्चे के सीने पर गोली लगने से वह घायल हो गया। फिलहाल, प्राथमिक उपचार के बाद बच्चे को ग्वालियर रैफर कर दिया गया है। वहीं, पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है, और आरोपी घटना के बाद से फरार है।