18.5 C
New York
Wednesday, Sep 27, 2023
DesRag
राज्य

दूध में उबाल: सांची दूध हुआ 5 रुपए प्रति लीटर महंगा

21 मार्च से नई दरें लागू

भोपाल (देसराग)। मध्यवर्गीय परिवारों को एक बार फिर मंहगाई का करंट लगने वाला है। मध्यप्रदेश में दूध के दामों में भी महंगाई का उबाल आ गया है, जिससे लोगों की जेब ढीली होगी। अमूल के बाद सांची डेयरी ने अपने दूध के दाम 5 रुपए तक बढ़ा दिए हैं। 21 मार्च से बढ़े दामों पर आपको दूध मिलेगा। भोपाल सहकारी संघ मर्यादित ने इसको लेकर आदेश जारी कर दिए हैं।
भोपाल में सांची दूध की सबसे ज्यादा खपत
इससे पहले दुग्ध संघ ने एमपी स्टेट को-ऑपरेटिव डेयरी फेडरेशन को दूध के दाम बढ़ाने का प्रस्ताव भेजा था। दो साल से सांची दूध के दाम नहीं बढ़े थे इसलिए अमूल की तरह सांची ने भी रेट बढ़ाने का फैसला लिया है। दूध का एक लीटर का पैकेट 48 रुपए की जगह अब 53 रुपए में मिलेगा। इसकी कीमत 5 रुपए प्रति लीटर बढ़ाई गई है। राजधानी भोपाल में सांची दूध की सबसे ज्यादा खपत होती है। करीब साढ़े 3 लाख लीटर प्रतिदिन बिकता है।

ये रहेंगी बढ़ी कीमतें
• फुल क्रीम दूध 500 ML का पैकेट पहले 27 रुपए में मिलता था, जो अब 29 में मिलेगा। इसे गोल्ड के नाम से बेचा जाता है।
• 1 लीटर का पैकेट अब 57 रुपए में आएगा, जो पहले 53 रुपए का था।
• स्टैंडर्ड दूध (शक्ति) 500 मिली लीटर का पैकेट 25 की जगह अब 27 रुपए में मिलेगा।
• टोंड दूध (ताजा) 500 मिली लीटर का पैकेट 22 की जगह 24 रुपए का हो गया है।
• डबल टोंड दूध (स्मार्ट) 500 मिली लीटर का 20 रुपए से बढ़कर 24 रुपए हो गया है।
• डबल टोंड दूध (स्मार्ट) 200 मिली लीटर का 9 की बजाय 10 रुपए में मिलेगा।

Related posts

डॉ. गोविंद सिंह ने ईस्ट इंडिया कंपनी से की भाजपा की तुलना

desrag

गोरैया संरक्षण के लिए अनोखी मुहिम: स्पैरो हाउस बनाकर आधुनिक तरीके से ऐसे चल रहा अभियान

desrag

सरकार के बिजली करार उपभोक्ताओं पर तीन दशक तक पड़ेंगे भारी!

desrag

Leave a Comment