ग्वालियर (देसराग)। जीवाजी विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ.सुशील मन्डेरिया ने वीक्षकों का भुगतान सोमवार को परीक्षा भवन में किया। दरअसल वीक्षकों द्वारा किए जाने वाले वीक्षण कार्य का भुगतान काफी लंबे समय से अटका हुआ था, जिसे पाने के लिए वो काफी समय से प्रयासरत भी थे। वीक्षकों की इस समस्या का निराकरण करते हुए कुलसचिव डॉ सुशील मन्डेरिया ने सोमवार को परीक्षा का संचालन करने वाली टीम को तुरंत अग्रिम प्रदाय कर के वीक्षकों के मानदेय को स्वयं उपस्थित होकर सम्मानजनक रूप से प्रदान किया।
इस मौके पर डॉ.मन्डेरिया ने सभी वीक्षकों से परीक्षा के दौरान छात्रों की नकल की प्रवृत्ति को दृढ़ता से रोकने एवं वीक्षण कार्य को मुस्तैदी से करने के लिए भी प्रोत्साहित किया।
इस मौके पर डॉ.मन्डेरिया ने कहा कि विश्वविद्यालय द्वारा परीक्षा को अत्यावश्यक कार्य घोषित किया गया है इसलिए इसके सफल संचालन के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन का हमेशा सहयोग रहेगा। इस दौरान वीक्षकों ने वीक्षण कार्य के लिए मिले मानदेय को कम बताकर उसे सम्मानजनक रूप से बढाने के लिए भी कुलसचिव को आवेदन दिया। इस विषय पर डॉ .मन्डेरिया ने सहानुभूतिपूर्वक विचार करने का आश्वासन वीक्षकों को दिया। इस अवसर पर वरिष्ठ केंद्राध्यक्ष प्रो.संजय कुलश्रेष्ठ, केंद्राध्यक्ष डॉ.नवनीत गरुड़, सहायक केंद्राध्यक्ष डॉ.राम शंकर सहित अन्य कर्मचारीगण मौजूद रहे।
previous post
next post