ग्वालियर( देसराग)। ग्वालियर पुलिस ने हैदराबाद से आगरा ले जा रहे गांजे की बड़ी खेप को एक ट्रक से पकड़ा। 888 किलोग्राम गांजा ट्रक में केलों के बीच छुपा कर ले जाया जा रहा था। पुलिस ने यहां विक्की फैक्ट्री के पास इस ट्रक को पकड़ा।
888 किलो गांजे की कीमत एक करोड़ रुपए बताई गई है। इस सिलसिले में पुलिस ने राजेश जसराज जाटव और रामाधार को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार किया है। बता दें ग्वालियर पुलिस मादक पदार्थों के खिलाफ मुहिम चला रही है और इसके चलते पुलिस को एक और बड़ी कामयाबी मिली है।
बुधवार को आधी रात के आसपास के पुलिस ने यह कार्यवाही की। पुलिस ने ट्रक सहित उसमें लदे केले और गांजे को जप्त कर लिया है। ट्रक की कीमत 15 लाख रुपए जबकि केलों की कीमत एक लाख रुपए है।
previous post