बसपा विधायक रामबाई ने सरकार पर टेड़ी की नजर
दमोह (देसराग)। हमेशा अपने बयानों से सुर्खियों में रहने वाली पथरिया से बहुजन समाज पार्टी की विधायक रामबाई सिंह परिहार को अपने परिवार से दूरी अब खलने लगी है। गाह-बगाहे किसी ना किसी माध्यम से उनकी पीड़ा भी झलक रही है।
होली मिलन के नाम पर विधायक रामबाई ने कई गांवों का दौरा किया। इस दौरान फतेहपुर गांव में रामबाई ने अपनी पीड़ा बताते हुए कहा कि मेरे पति, देवर, भाई और भतीजे तीन साल से जेल में हैं। उन्होंने कहा कि ये लोग निर्दोष होकर भी जेल में बंद हैं। सरकार पर निशाना साधते हुए विधायक ने कहा कि हम आने वाला चुनाव ना लड़ पाएं इसलिए हमारे परिवारवालों को घेरा जा रहा है। विधायक ने आगे बुंदेलखंडी मुहावरा सुनाते हुए सरकार को मूर्ख बताया। इस मौके पर उन्होंने मोहे..पिया मिलन की आस वाला फाग गीत गाकर अपनी पीड़ा बयां की थी।
previous post