ग्वालियर(देसराग)। ग्वालियर के पुरानी छावनी क्षेत्र के गंगा मालनपुर गांव में जमीन का सीमांकन करने गए पटवारी के साथ मारपीट की गई और राजस्व टीम को धमकी दी। इतना ही नहीं आरोपियों ने राजस्व टीम से पहले एक ग्रामीण से भी जमकर मारपीट की मारपीट की इस घटना का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है।
पुलिस ने पटवारी की शिकायत पर आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज किया है और आरोपितों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस ने मारपीट व शासकीय कार्य में बाधा डालने का मामला दर्ज किया है। पुलिस आरोपितों की तलाश में गंगा मालनपुर गई भी, लेकिन आरोपित अपने घरों से फरार मिले। बताया गया है कि सीमांकन के लिए राजस्व अधिकारी विजय कुमार त्यागी व पटवारी दिनेश कुशवाह टीम के साथ मौके पर गए। जैसे ही टीम ने जमीन का सीमांकन करने के लिए नपाई शुरू की। वैसे ही प्रीतम जाटव, मलखान,कल्लू,लाखन और सूरज जाटव आ गए।
इन लोगों का कहना था कि जिस जमीन पर नाप तौल हो रही है। वह उनकी है और सीमांकन बंद कर दो। साथ ही आरोपितों ने पटवारी दिनेश कुशवाह को धक्का देकर उनके साथ मारपीट की। इसके साथ ही आरोपियों ने एक अन्य ग्रामीण की भी जमकर मारपीट की पुलिस ने फिलहाल आरोपितों के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा डालने व मारपीट करने का प्रकरण दर्ज किया है।