6.7 C
New York
Saturday, Mar 25, 2023
DesRag
राज्य

28 साल के युवक को दिल दे बैठी 67 साल की महिला

लिव इन रिलेशन में रहने के लिए पहुंचे कोर्ट

ग्वालियर (देसराग)। आपने यह तो सुना होगा प्‍यार अंधा होता है। प्यार में रंग-रूप, उम्र, कद काठी नहीं देखी जाती। यह किसी भी उम्र में किसी से भी हो जाता है. ऐसी ही एक अजब प्रेम की गजब कहानी ग्वालियर से सामने आई है। मुरैना जिले की रहने वाली 67 साल की रामकली को 28 साल के युवक भोलू से प्यार हो गया है और यह दोनों अब लिव-इन रिलेशन में रहने लगे हैं।
नहीं करना चाहते शादी
रामकली और युवक भोलू कैलारस के रहने वाले हैं। दोनों एक दूसरे से प्यार करते हैं, लेकिन शादी नहीं करना चाहते हैं। इसलिए लिव इन रिलेशन को मान्यता देने के लिए यह दोनों ग्वालियर जिला कोर्ट की दहलीज तक पहुंचे और इस दौरान कोई विवाद ना हो इसलिए नोटरी कराई है। वकील प्रदीप अवस्थी ने बताया कि ऐसे कपल विवादों से बचने के लिए लिव इन रिलेशन की नोटरी कराते हैं, लेकिन कानूनी रूप में ऐसे दस्तावेजों मान्य नहीं हैं।

Related posts

कौन कितने गहरे गड्ढे में, मंत्रियों को बताएंगे नड्डा!

desrag

4 साल बाद छात्र संघ चुनाव कराने की कवायद!

desrag

सिवनी में मॉब लिंचिंग: तीन आदिवासियों को लाठी-डंडों से पीटा, दो की मौत

desrag

Leave a Comment