2.5 C
New York
Thursday, Dec 7, 2023
DesRag
राज्य

सहायक शिक्षक निकला कई कॉलेजों का मालिक

ग्वालियर (देसराग)। शिक्षा विभाग में सहायक शिक्षक के पद पर तैनात प्रशांत परमार कई बीएड और नर्सिंग कॉलेजों का मालिक निकला। ग्वालियर की सत्यम टावर स्थित उसके फ्लैट और ऑफिस सहित 4 जगहों पर पड़े ईओडब्ल्यू के छापों में यह खुलासा हुआ है। ईओडब्ल्यू के अधिकारियों ने कहा है कि छापे की कार्यवाही पूरी होने के बाद ही साफ होगा कि उसने कितनी काली कमाई अर्जित की है। ई ओ डब्ल्यू के अधिकारियों के मुताबिक उनकी टीम ने शनिवार को एक साथ चार जगहों पर छापे मारे सत्यम टावर के अलावा नूराबाद और कोटेश्वर कॉलोनी में भी छापेमारी की गई। दरअसल ईओडब्ल्यू को आय से अधिक संपत्ति होने की शिकायतें मिली थी जिस पर यह कार्यवाही की गई। प्रशांत परमार कई स्कूल और कॉलेज चलाता है। इसके अलावा उसका एक मैरिज गार्डन भी है।

Related posts

सुमन तुम हार कर भी नहीं हारी!

desrag

माफिया का भी पुनर्वास करने लगी है शिवराज सरकार

desrag

कांग्रेस को आशंका, भारत जोड़ो यात्रा में उपद्रव करवा सकती है भाजपा

desrag

Leave a Comment