17.3 C
New York
Monday, Oct 2, 2023
DesRag
राज्य

आदर्श समाज सेवा समिति ने किया सामुदायिक कार्यक्रम

ग्वालियर (देसराग)। मध्य प्रदेश राज्य एड्स नियंत्रण समिति के सहयोग से संचालित लक्ष्य गत हस्तक्षेप परियोजना के अंतर्गत सामुदायिक कार्यक्रम का आयोजन आदर्श समाज सेवा समिति द्वारा होटल सेलिब्रेशन में किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में पूर्व कैबिनेट मंत्री माया सिंह, विशिष्ट अतिथि के रूप में भारतीय जनता पार्टी की महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष श्रीमती नीलिमा शिंदे, नोडल ऑफिसर श्रीमती सीमा जायसवाल, भारतीय जनता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष रामेश्वर भदोरिया, जन अभियान परिषद के जिला संयोजक धर्मेंद्र दीक्षित उपस्थित रहे। इस अवसर पर सुधीर गोस्वामी, प्रवीण पवार, राजदीप जादौन, समाज सेवी नम्रता सक्सेना, स्वाति अग्रवाल आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम में शिखा डांस एकेडमी की बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। श्रीमती माया सिंह ने अपने उद्बोधन में कहा कि आदर्श समाज सेवा शिक्षा समिति लगभग 15 वर्षों से एचआईवी बहुत अवेयरनेस का काम कर रही है। उन्होंने संस्था द्वारा कोरोना काल में किए गए कार्यों की भी सराहना की। कार्यक्रम का संचालन संस्था प्रमुख प्रवीण पवार द्वारा किया गया।

Related posts

परिवहन मंत्री को दान में मिली 50 करोड़ की जमीन पर मचा बवाल, मंत्री ने दी सफाई

desrag

2018 में हारी हुई सीटों पर भाजपा को फिर दिख रहा हार का डर!

desrag

भाजपा में बड़े बदलाव की आहट, दिल्ली में होगा महामंथन!

desrag

Leave a Comment