6.7 C
New York
Saturday, Mar 25, 2023
DesRag
राज्य

शराबबंदी पर उमा भारती से इत्तेफाक नहीं रखतीं शिवराज की मंत्री

ग्वालियर(देसराग)। भारतीय जनता पार्टी की फायरब्रांड महिला नेत्री और मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती द्वारा शराबबन्दी को लेकर अख्तियार किए गए रुख से शिवराज सरकार की मंत्री उषा ठाकुर इत्तेफाक नहीं रखती हैं। अलबत्ता उमा भारती की शराबबंदी को लेकर संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री उषा ठाकुर ने अपना नजरिया मीडिया के सामने रखा है।
मंत्री उषा ठाकुर ने कहा कि कोई भी व्यक्ति जो शराब नहीं पीता है, उसे कोई जबरन नहीं पिला सकता। सबसे पहले हमें लोगों की मन और मानस को बदलना होगा कि नशे से दूर हो जाएं। उन्हें आध्यात्म की तरफ लाना होगा।
मंत्री उषा ठाकुर ने कहा कि जिन प्रदेशों में शराबबंदी है। उन प्रदेशों की दुर्गति हो रही है। वहां शराब की ब्लैक मार्केटिंग हो रही है जिससे शराब महंगी मिलती है। जब उनसे पूछा गया कि क्या पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने शराब की दुकान में अब तक सही किया तो उन्होंने कहा कि नो कमेंट्स।
मध्य प्रदेश में शिक्षक पात्रता परीक्षा मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है। कांग्रेस इस मामले को व्यापमं घोटाला तीन बता रही है, इस सवाल पर मंत्री उषा ठाकुर ने कहा कि जिस कांग्रेस ने सिर्फ घोटाले ही किये हों तो उन्हें सिर्फ घोटाले ही नजर आएंगे। मध्यप्रदेश में शिवराज सरकार काम कर रही है और लोगों के लिए विकास करने में लगी है।
पचमढ़ी में शिवराज कैबिनेट के चिंतन शिविर को लेकर मंत्री उषा ठाकुर ने कहा कि शिवराज सरकार लोगों के हित में चिंतन मनन कर रही है। इसी को लेकर पचमढ़ी में चिंतन शिविर का आयोजन किया गया।

Related posts

नारायण सिंह के टिकट पर संशय, अपने ही राह में कांटे बिछाने को तैयार

desrag

संगठन के संरक्षक और सलाहकार के बीच बढ़ी तकरार

desrag

अब गरोठ विधायक देवीलाल धाकड़ की विधायकी पर लटकी तलवार!

desrag

Leave a Comment