6.2 C
New York
Sunday, Mar 26, 2023
DesRag
राज्य

सेवादल के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ को बताया गद्दार संगठन

लालजी देसाई ने कहा- सावरकर ने किया देश को बांटने का काम
इटारसी(देसराग)। इटारसी में दो दिवसीय शिविर में पहुंचे कांग्रेस सेवादल के यंग ब्रिग्रेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालजी देसाई ने आरएसएस को आड़े हाथों लेते हुए ने कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) सबसे बड़ा गद्दार संगठन है, जोकि भारत के संविधान, झंडा और राष्ट्रगान को नहीं मानता।
सावरकर ने ही देश को बांटा
इटारसी में मंगलवार को आयोजित हुए मध्यप्रदेश के पहले सेवादल के शिविर के समापन समारोह में लालजी देसाई मुख्य अतिथि के रूप में शामुल हुए थे। देसाई ने कहा कि देश के टुकड़े करने का अगर सबसे पहले किसी के दिमाग में जहर घुसा था तो वह था सावरकर का। देसाई ने यह भी कहा कि सावरकर ने इस देश को टुकड़े करने के लिए 1937 में हिंदू महासभा के अहमदाबाद अधिवेशन में यह प्रस्ताव भी रखा था। उन्होंने कहा कि सावरकर ने ही देश को बांटा है, जब मैंने ये बात गुजरात में कही तो मेरे विरोध में पुतले जलाए गए। मैं आज भी कहता हूं कि सावरकर अग्रेजों के चाटूकार थे।
प्रशिक्षण शिविर में संबोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष ने प्रशिक्षण में आए सभी सेवादल के पदाधिकारियों से कहा कि गली-मोहल्ले और मंचों से आरएसएस के खिलाफ बोलना और लोगों को बताना होगा। देसाई ने यह भी कहा कि, कोई भी संस्था युवाओं की सक्रियता से ही चलती है, सेवादल ब्रिग्रेड में आज सैकड़ों युवा जुड़े हैं।

Related posts

शिवराज सरकार पहली बार लाएगी मध्य प्रदेश सुशासन और विकास रिपोर्ट-2022

desrag

खुलासा : बिना बिल-टेंडर के पंचायतों ने फूंक डाले 220 करोड़

desrag

जिला पंचायत अध्यक्ष के 22 पद होंगे अब आरक्षित!

desrag

Leave a Comment