स्क्रीन शॉट वायरल होने के बाद पीईबी ने 4 घंटे में हटाई आंसरशीट
भोपाल(देसराग)। विवादों में आई प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा के स्क्रीन शॉट वायरल होने के बाद व्यावसायिक परीक्षा मंडल यानि पीईबी ने 4 घंटे में ही वेबसाइट से आंसर सीट हटा ली। आंसर शीट वेबसाइट पर जारी होने के बाद जब वायरल हुई और सवालों से इसका मिलान किया गया तो उसमें वही सवाल मिले, जो वायरल हुए थे। सोशल मीडिया पर इसके वायरल होने के बाद पीईबी ने आंसर शीट ही हटा दी। कांग्रेस ने इसकी सीबीआई जांच कराने की मांग की है। उधर, आरक्षक भर्ती परीक्षा को लेकर भी विवाद गहरा गया है।
वायरल हुए सवाल आंसरशीट में भी मिले
व्यापमं का नाम भले ही बदलकर पीईबी हो गया हो, लेकिन इसमें गड़बड़ियां थमने का नाम नहीं ले रहीं। पीईबी द्वारा 25 मार्च को कराई गई प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा के प्रश्नपत्र के कम्प्यूटर स्क्रीन के स्क्रीन शॉट वायरल हुए थे। पीईबी ने परीक्षा के 4 दिन बाद परीक्षा की आंसरशीट साइट पर अपलोड की, लेकिन जब इसमें पूछे गए सवाल और वायरल हुए स्क्रीन शॉट का मिलान किया गया, तो इसमें वहीं सवाल मिले, जो वायरल हुए थे। बाद में परीक्षार्थियों ने वायरल हुए सवाल और पूछे गए सवाल के फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पीईबी ने 4 घंटे में ही आंसरशीट साइट से हटा ली।
आरक्षक भर्ती परीक्षा को लेकर भी उठे सवाल
प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा के बाद पुलिस आरक्षक भर्ती परीक्षा भी विवादों में घिर गई है। पुलिस आरक्षक भर्ती परीक्षा को लेकर अभ्यर्थियों ने फर्जीवाड़े के आरोप लगाए हैं। व्यापमं द्वारा जारी परीक्षा के रिजल्ट में कट ऑफ सूची ही जारी नहीं की। आरोप लग रहे हैं कि इसकी आड़ में ऐसे कई उम्मीदवारों का चयन कर लिया गया, जिसके अंक कम हैं। व्यापमं ने इस साल 2020 की पुलिस आरक्षक भर्ती परीक्षा 8 जनवरी से 17 फरवरी तक ऑनलाइन कराई थी।
कांग्रेस की सीबीआई जांच की मांग
कांग्रेस ने परीक्षा में हुई गड़बड़ी की सीबीआई जांच कराने की मांग की है। पूर्व केन्द्रीय मंत्री अरुण यादव ने कहा कि व्यापमं ने 4 घंटे में ही अपनी वेबसाइट से वर्ग 3 की आंसर शीट हटा ली है। सरकार को पूरी परीक्षा रद्द कर देना चाहिए और इसकी जांच सीबीआई को सौंप देनी चाहिए। कांग्रेस प्रवक्ता केके मिश्रा ने ट्वीट कर सवाल उठाया कि आखिर व्यापमं ने चार घंटे में आंसरशीट वेबसाइट से क्यों हटाई। क्या सबूत नष्ट किए जाने के लिए जांच की घोषणा में देरी हो रही है। जांच सीबीआई से हो।
व्यापमं पार्ट-2 का जल्द करूंगा खुलासा
कमलनाथ ने कहा कि जल्द ही व्यापमं पार्ट-2 का खुलासा करूंगा। मैं प्रदेश के लोगों को बताऊंगा कि आखिर कैसे शिवराज सरकार ने व्यापमं पार्ट-2 के जरिए जनता को लूटने का काम किया। कैसे सरकार ने भ्रष्टाचार की एक व्यवस्था बना रखी है। वहीं कमलनाथ ने कहा कि 2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा मंथन करे, हमें इससे कोई मतलब नहीं है।
previous post
next post