18.5 C
New York
Wednesday, Sep 27, 2023
DesRag
विचार

बेशक! मार डालो, लेकिन मुझ जैसा कांइयापन कहां पाओगे

सोमेश्वर सिंह
राज निवास रीवा के हाई प्रोफाइल बलात्कारी बाबा का इतिहास अभी तक मीडिया ने नहीं बताया। कथा वाचक, संत, महात्मा,बाबा सीताराम दास कोई ऐसा वैसा साधारण बाबा नहीं है। इसके ताल्लुकात बुलडोजर बाबा और बुलडोजर मामा के बाप से हैं। सीताराम दास जी मूलत: रीवा जिले के ही निवासी हैं। इनके पितामह का नाम डॉ रामविलास वेदांती है। वेदांती जी वर्तमान में श्री राम जन्मभूमि अयोध्या न्यास के कार्यकारी अध्यक्ष हैं। अयोध्या के विवादास्पद ढांचा विध्वंस के 32 आरोपियों में एक आरोपी यह भी थे। जिन्हें सीबीआई की अदालत में साक्ष्य के अभाव में बरी घोषित कर दिया था। वेदांती जी के साथ उस मामले में भाजपा, संघ, विश्व हिंदू परिषद के नामी-गिरामी नेता भी थे।
वेदांती महाराज 1996 के 12वीं लोकसभा में भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर उत्तर प्रदेश के मछली शहर से तथा 1998 में प्रतापगढ़ से सांसद निर्वाचित हुए थे। पिछले लोकसभा चुनाव में डॉ रामविलास वेदांती ने पूरे देश का चुनावी दौरा करके “मिशन मोदी अगेन पीएम” का अभियान चलाया था। और वे अपने भाषणों में कह रहे थे अयोध्या में मंदिर निर्माण लोकसभा चुनाव के पहले होगा। बलात्कारी बाबा सीताराम दास वेदांती महाराज का शिष्य ही नहीं उनका पोता भी है। घटना के तत्काल बाद आज ही बलात्कारी बाबा के साथ स्थानीय पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन, विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम, रीवा आयुक्त सहित मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मंत्रिमंडल के कुछ मंत्रियों की फोटो वायरल हो चुकी है।
रीवा के स्थानीय एक बड़े बिल्डर समदड़िया ग्रुप के आमंत्रण पर बाबा सीताराम दास आयोजित संकटमोचक हनुमान कथा वाचक ब्रह्मऋषि डॉ रामविलास वेदांती के कथा पूर्व तैयारी का जायजा लेने रीवा पहुंचे थे। और वे अपने शिष्यों के साथ रीवा के सरकारी सर्किट हाउस राजनिवास के कमरा नंबर 4 में ठहरे हुए थे। जहां उन्होंने सतना जिला निवासी एक 16 वर्षीय नाबालिक लड़की के साथ दुष्कर्म किया। प्राप्त खबरों के अनुसार पीड़ित लड़की को पहले जबरदस्ती शराब पिलाई गई और फिर बाबा सहित उसके शिष्यों ने बलात्कार किया। पीड़ित लड़की के रिपोर्ट पर सभी आरोपियों के खिलाफ बलात्संग का अपराधिक मामला पंजीबद्ध कर लिया गया है। पता चला है कि घटना के बाद बलात्कारी बाबा सीताराम दास फरार हो गया था जिसे सिंगरौली पुलिस ने आज रात गिरफ्तार कर लिया है। पीड़िता को परीक्षा में पास कराने का लालच देकर बाबा के एक अपराधिक शिष्य ने लड़की को सतना से रीवा लाकर बाबा को सौंप दिया था। जिसके बाद यह घटना हुई।
उत्तर प्रदेश में संपन्न विधानसभा चुनाव में बुलडोजर बाबा की सफलता के बाद मध्यप्रदेश में बुलडोजर मामा भी एक्शन मोड में हैं। और एक्शन फिल्मों में अमिताभ बच्चन के एंग्री यंगमैन का अभिनय कर रहे हैं। आईएएस,आईपीएस अफसरों को कभी जमीन में गाड़ देने तो कभी उल्टा लटका देने की गीदड़ भभकी देते हैं। पहले सुना था कि राजनीति का अपराधीकरण हो रहा है। और आज अपराध का राजनीतिकरण कर दिया गया है। आजकल तो भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने अपराध तथा अपराधियों का राजनीति में अधिमान्यीकरण ही कर दिया है। उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री के बेटे द्वारा जीप से किसानों की कुचले जाने की घटना से यह साबित हो चुका है।
भ्रष्ट नौकरशाही से पोषित मध्यप्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज रीवा की सभा में मदारी की तरह डुगडुगी बजाकर आम जनता को दिग्भ्रमित कर रहे हैं। कहते हैं कि दुष्कर्म करने वाले किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने मंच से ही आरोपियों के घर पर बुलडोजर चलाने का एसपी, कलेक्टर को मौखिक आदेश दे दिया और कहा कि दुष्कर्म बाबा को राज निवास आवंटित करवाने वाला कौन था। देने वाला कौन था। उसकी भी जांच करके कार्यवाही की जाए। जिस दुष्कर्मी बाबा की नेता, अफसर और बिल्डर चरण वंदना करते हो। उसके पितामह श्री राम जन्म भूमि अयोध्या न्यास के अध्यक्ष डॉ रामविलास वेदांती हों। जिन्होंने “मिशन मोदी अगेन पीएम” का अभियान चलाकर नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनवाया हो। उनके घर पर क्या बुलडोजर चलाने की हैसियत इस सरकार के मुखिया और उनके नुमाइंदों की है? यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा।
मैंने कभी एक फिल्म देखी थी। जिसमें क्रूर खलनायक को अभिनेता बेरहमी के साथ पीटता है। और कहता है मैं तुम्हें मार डालूंगा। लहुलुहान खलनायक कुटिल मुस्कान बिखेरते हुए कहता है-“बेशक! मुझे मार डालोगे, लेकिन मुझ जैसा काईयांपन कहां पाओगे”।

(लेखक जाने माने पत्रकार हैं।)

Related posts

इक्कीसवीं सदी के शिल्पी राजीव गांधी

desrag

किसकी बात मानूं मोहन भागवत या गोलवलकर की

desrag

क्या मोदी और पुतिन के सपने एक जैसे नहीं है?

desrag

Leave a Comment