12.1 C
New York
Saturday, Apr 1, 2023
DesRag
राज्य

एनएसयूआई का अनूठा विरोध प्रदर्शन, पीईबी का नाम रखा घोटाला घर

भोपाल(देसराग)। भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन यानि एनएसयूआई ने प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (पीईबी) जिसका हाल ही में शिवराज सरकार द्वारा नया नाम कर्मचारी चयन बोर्ड रखा गया है। एनएसयूआई ने इसका नाम बदलकर “घोटाला घर” रख दिया है। एनएसयूआई ने बकायदा इस बाबत साइन बोर्ड भी प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड दफ्तर के बाहर चस्पा करा दिए हैं। यही नहीं एनएसयूआई ने व्यापमं चौराहे का नाम भी बदलकर घोटाला घर चौराहा कर दिया है।
नाम बदलना इसलिए जरूरी हो गया था
प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (पीईबी) में जिस तरह से घोटाले हो रहे हैं। इसको देखते हुए एनएसयूआई ने इसका नाम अब घोटाला घर रख दिया है। एनएसयूआई के प्रदेश उपाध्यक्ष आशुतोष चौकसे ने पीईबी के पास पहुंच कर इसके बोर्ड के नीचे ही घोटाला घर के बोर्ड लगा दिए। ये बोर्ड व्यापमं चौराहे पर भी लगाए गए। इन नेताओं ने व्यापमं चौराहे का नाम घोटाला घर चौराहा रख दिया। आशुतोष का कहना है कि भोपाल स्थित पीईबी का नाम घोटाला घर एवं व्यापमं चौराहा का नाम घोटाला घर चौराहा रख दिया है। व्यापमं उर्फ मध्यप्रदेश व्यावसायिक परीक्षा मंडल उर्फ प्रोफेशनल एग्जामिनेशन पीईबी उर्फ कर्मचारी चयन बोर्ड का नाम बदलना जरूरी हो गया है।
टीईटी की परीक्षा रद्द करने की मांग
एनएसयूआई ने पीईबी की परीक्षाओं में हो रही धांधली को लेकर मुहिम की शुरुआत की है। एनएसयूआई नेताओं का कहना है कि व्यापमं ने पूर्व में भी प्रदेश के लाखों प्रतिभावान युवाओं एवं छात्रों का भविष्य खराब किया है और लाखों युवाओं का भविष्य खराब होने की कगार पर है। विभिन्न विभागों में भर्तियों और व्यावसायिक पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए परीक्षाओं में घोटालों को लेकर बोर्ड पहले भी देशभर में चर्चित रहा है। एनएसयूआई ने मांग की है कि टीईटी की परीक्षा के पेपर के स्क्रीनशॉट वायरल होने के बाद ऑनलाइन परीक्षा को रद्द किया जाए। इस मामले की जांच सीबीआई से करवानी चाहिए। कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा में भी अनियमितताओं का आरोप लगाते हुए जांच की मांग की गई है।

Related posts

कमलनाथ का तंजः फसल बीमा के नाम पर ठगे जा रहे किसान

desrag

40 हजार का इनामी डकैत कल्ली गुर्जर गिरफ्तार

desrag

ऊर्जा मंत्री की सफाई, कीचड़ में फंसी गाड़ी मेरी नहीं थी

desrag

Leave a Comment