बारां(देसराग)। भारतीय नववर्ष को लेकर आज बारां जिले में जबरदस्त उत्साह देखा गया । जिले भर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर लोगों ने नववर्ष का त्यौहार मनाया । बारां शहर में भी नववर्ष को लेकर विशाल शोभायात्रा निकाली गई , शहर के श्रीराम स्टेडियम से हजारों लोगों की मौजूदगी में भव्य शोभायात्रा निकली। इस दौरान महिला और पुरुष परंपरागत वेशभूषा में भगवा झंडा लिए नजर आए।
गाजे बाजे के साथ यह शोभायात्रा शहर के प्रताप चौक, सदर बाजार, चौमुखा , इंदिरा मार्केट होते हुए प्रताप चौक पहुंची जहां इस शोभायात्रा का समापन हुआ । इस दौरान पूरा शहर भगवा रंग में रंगा नजर आया । जगह-जगह शोभायात्रा का आमजन और व्यापारियों द्वारा स्वागत किया गया । इस दौरान साथ चल रहे देवविमान , कलाबाजी दिखाते अखाड़े , घुड़सवार युवक और युवतियां और देशभक्ति प्रेरित झांकियां आकर्षण का केंद्र रही ।
previous post