बारां(देसराग)। दौसा के लालसोट में महिला चिकित्सक द्वारा आत्महत्या करने के बाद बारां जिला अस्पताल समेत अन्य अस्पतालों के डॉक्टरों और नर्सिंग कर्मियों ने घटना के विरोध में 2 घंटे तक कार्य का बहिष्कार रखा ।
लालसोट में महिला चिकित्सक द्वारा आत्महत्या के चलते बारां जिले में भी डॉक्टरों में असंतोष है । घटना के विरोध में बारां जिले के समस्त सेवारत चिकित्सकों ने सुबह 9 से 11 बजे तक कार्य का बहिष्कार किया, इस दौरान बारां जिला अस्पताल में मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ा । अस्पताल के कमरे सूने पड़े रहे और लोग फर्श पर लेटे हुए चिकित्सकों का इंतजार करते दिखे । वहीं अखिल राजस्थान सेवारत चिकित्सक संघ जिला बारां द्वारा चिकित्सकों ने जिला कलेक्ट्रेट पहुंचकर दोषी पुलिसकर्मियों और आत्महत्या के लिए उकसाने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। इसके लिए जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा ।
previous post