6.2 C
New York
Sunday, Mar 26, 2023
DesRag
देश

17 अप्रैल को शादी करेंगे आलिया भट्ट और रणबीर कपूर!

देसराग डेस्क
रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के फैंस के लिए खुशखबरी है। दरअसल, रणबीर-आलिया इस महीने शादी करने जा रहे हैं। फैंस को कपल के शादी करने का बेसब्री से इंतजार था। लगता है अब वो घड़ी आने वाली है, जिसमें कपल सदा के लिए एक-दूजे का हो जाएगा। साल 2022 की शुरुआत में कई सेलेब्स ने घर बसा लिया है। वहीं, बीते साल कैटरीना कैफ और विक्की कौशल ने भी देर ना करते हुए शादी कर ली थी। अब रणबीर-आलिया के फैंस उनकी शादी का इंतजार कर रहे हैं।
इस साल कई स्टार्स की शादी होने वाली है जिसमें रणबीर-आलिया का नाम टॉप पर है। कपल बीते तीन साल से भी ज्यादा समय से एक-दूजे को डेट कर रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रणबीर-आलिया इस 17 अप्रैल को सात फेरे ले सकते हैं। खबर है कि रणबीर-आलिया राजस्थान के रणथंभौर में परिणय सूत्र में बंध सकते हैं।
वहीं, कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कपल मुंबई में ही शादी रचाएगा। यह भी बताया जा रहा है कि कपल भव्य शादी की जगह एक प्राइवेट सेरेमनी में परिणय सूत्र में बंधना चाहते हैं। वह शादी में परिवार और करीबी रिश्तेदारों को ही बुलाने के मूड में हैं। मीडिया की मानें तो कहा जा रहा है कि आलिया भट्ट के नाना की इच्छा है कि वह आलिया की शादी देखें। इसलिए शादी को लेकर तैयारियां की जा रही है। बता दें, रणबीर कपूर गर्लफ्रेंड आलिया को साल 2017 से डेट कर रहे हैं। रणबीर ने एक इंटरव्यू में यह भी कहा था कि अगर कोरोना की वजह से हालात खराब नहीं होते, तो वह आलिया से शादी कर लेते। आलिया और रणबीर इस साल 9 सितंबर को अयान मुखर्जी निर्देशित फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ में नजर आने वाले हैं। कपल की साथ में यह पहली फिल्म है।

Related posts

सांसद शेजवलकर ने बाढ़ और सूखे से निपटने के सरकार के प्रयासों की जानकारी मांगी

desrag

हरियाणा के खेल मंत्री पर कब होगी कार्रवाई?

desrag

प्रख्यात संतूर वादक पं. शिवकुमार शर्मा का निधन

desrag

Leave a Comment