15.2 C
New York
Tuesday, Sep 26, 2023
DesRag
Uncategorized

कर्मचारियों-पेंशनर्स को भी मिले केंद्र के समान महंगाई भत्ता : पाठक

ग्वालियर(देसराग)। ग्वालियर दक्षिण से कांग्रेस पार्टी के विधायक प्रवीण पाठक ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर मांग की है कि मध्यप्रदेश के भी सभी नियमित कर्मचारियों एवं पेंशनर्स को केंद्र सरकार के समान ही 34 फीसदी महंगाई भत्ते की राशि दिया जाना चाहिए।
विधायक पाठक ने पत्र में लिखा है कि वर्तमान में मध्य प्रदेश के सभी पेंशनर्स को महंगाई भत्ता 17 फीसदी मिल रहा है तथा मध्य प्रदेश के ही नियमित कर्मचारियों को 31 फीसदी महंगाई भत्ता मिल रहा है, जबकि केंद्र सरकार के समस्त कर्मचारियों को 1 जनवरी 2022 से 34 फीसदी महंगाई भत्ता दिया जा रहा है। इस प्रकार सिर्फ मध्यप्रदेश में ही शासकीय सेवा में कार्यरत कर्मचारियों एवं पेंशनर्स को अलग अलग कर दिया गया है। यह स्थिति अन्य प्रदेशों में एवं केंद्र सरकार में कहीं भी नहीं है। सभी जगह कार्यरत कर्मचारी एवं पेंशनर्स को समान महंगाई भत्ता दिया जाता है।
उन्होंने कहा कि सेवानिवृत्त सरकारी कर्मचारियों के लिए वृद्धावस्था में हर महीने मिलने वाली पेंशन ही उनके जीवन को आर्थिक मजबूती के साथ सुरक्षा प्रदान करती है। महंगाई के इस युग में सरकारी कर्मचारी अपने बेहतर भविष्य के लिए पेंशन राशि के सहारे ही अपने आपको आर्थिक रूप से अधिक सुरक्षित महसूस करते हैं। विधायक पाठक ने पत्र के अंत में मुख्यमंत्री से निवेदन किया है कि प्रदेश सरकार के सभी नियमित कर्मचारियों एवं शासकीय पेंशनर्स को महंगाई भत्ते की राशि केंद्र सरकार के समान ही 34 फीसदी यथा समय से दिए जाने एवं पेंशनर्स तथा नियमित कर्मचारियों को डीए की एरियर राशि का भुगतान केंद्र सरकार के द्वारा देय डीए की तिथि से अतिशीघ्र दिए जाना चाहिए।

Related posts

उत्तराखंड के राज्यपाल से मिले राणा

desrag

विस्फोट से ढहा मकान, डॉक्टर की हुई मौत

desrag

द ‘कश्मीर फाइल्स’ के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री का विवादित बयान, भोपालियों को बताया होमोसेक्सुअल

desrag

Leave a Comment