2.5 C
New York
Thursday, Dec 7, 2023
DesRag
राजनीति

एक मिश्रा ने दूसरे मिश्रा से पूछा, नरोत्तम जी आप हमारे हैं कौन?

भोपाल(देसराग)। मध्य प्रदेश में साल 2023 के सियासी संग्राम का समय जैसे-जैसे नजदीक आता जा रहा है प्रदेश के दोनों ही प्रमुख्य सियासी दलों भाजपा-कांग्रेस के बीच बयानी नूराकुश्ती बढ़ती जा रही है कांग्रेस 2023 विधानसभा चुनाव में कमलनाथ के चेहरे पर चुनाव लड़ने की बात को लेकर सियासत गरमा गई है। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कह दिया कि संन्यास की उम्र में सेहरा पहनाया गया है। इस पर कांग्रेस प्रवक्ता केके मिश्रा ने पलटवार करते हुए पूछ लिया कि कांग्रेस के मामले में वह कुछ बोलने से पहले ये नरोत्तम मिश्रा हमारे हैं कौन?
कांग्रेस ने किया पलटवार
कमलनाथ की अगुआई में विधानसभा चुनाव 2023 लड़ने पर गृह मंत्री के बयान पर पलटवार करते हुए केके मिश्रा ने कहा कि कांग्रेस के आंतरिक मामले पर आपत्ति उड़ाई है। कांग्रेस के मामले में कुछ भी कहने वाले नरोत्तम मिश्रा पहले यह बताएं कि वह हमारे हैं कौन? यह कहने से पहले क्या कोई ऐसी स्थिति में है कि जैसे हमने कह दिया कि हमारे मंत्री का चेहरा कमलनाथ और उनके नेतृत्व में चुनाव लड़ा जाएगा। क्या वे यह कहने की स्थिति में है कि शिवराज के चेहरे पर चुनाव लड़ा जाएगा या ज्योतिरादित्य सिंधिया के चेहरे पर चुनाव लड़ेंगे या वे स्वयं जो दूल्हा बने हैं, वो चेहरा होंगे।
केके मिश्रा ने कहा कि जहां तक मैं समझता हूं कि नरोत्तम मिश्रा को कांग्रेस के आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप नहीं करना चाहिए। उम्र का जो वो तकाजा दे रहे हैं तो वह हमेशा अमिताभ बच्चन नहीं बने रहेंगे। ये उम्र उनको भी छुएगी। कांग्रेस की यह परंपरा है कि हम हमारे सीनियर नेताओं का सम्मान करते हैं। भारतीय जनता पार्टी के जैसा हमारा चरित्र नहीं है कि लालकृष्ण आडवाणी के कंधे पर लदकर जो लोग आज सरकार में काबिज हैं। उन्हें ही आज वानप्रस्थाश्रम में भेज दिया है।

Related posts

भाजपा को है सरकार विरोधी हवा चलने की आशंका!

desrag

बुआ और भतीजे के बीच आड़े आई ‘कुर्सी’

desrag

वीआईपी के अध्यक्ष सहनी नीतीश मंत्रिमंडल से बाहर

desrag

Leave a Comment