6.2 C
New York
Sunday, Mar 26, 2023
DesRag
राजनीति

शराबबंदी पर उमा भारती को मिला कांग्रेस का साथ!

शराब दुकान पर पत्थर फेंकने को तैयार अरुण यादव

टीकमगढ़(देसराग)। मध्यप्रदेश में शराबबंदी की पक्षधर पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती द्वारा राजधानी भोपाल की शराब दुकान पर की गई पत्थरबाजी की गूंज अब भी सुनाई दे रही है। कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव ने तो यहां तक कह दिया है कि अगर उमा भारती उन्हें शराब दुकान पर पत्थर फेंकने बुलाएंगी, तो वे भी उनके साथ खड़े होंगे। पूर्व प्रदेश अध्यक्ष यादव ने बीते दो दिनों में बुंदेलखंड के दतिया, निवाड़ी और टीकमगढ़ जिलों का दौरा किया।
कुठाराघात कर रही भाजपा
अरुण यादव ने कहा कि भाजपा सरकार जनता के हितों पर कुठाराघात कर रही है और उसकी जन विरोधी नीतियों के खिलाफ ही वे सड़कों पर उतरे हैं। उनका दावा है कि आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की ही सरकार बनेगी। राज्य में शराबबंदी को लेकर उठ रही मांगों के सवाल पर यादव ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती उन्हें बुलाएंगी तो वह उनके साथ जाकर खुद शराब की दुकान पर पत्थर फेंकेंगे और दुकान को बंद भी कराएंगे।
व्यापमं की गड़बड़ियां उजागर
पिछले दिनों व्यापम परीक्षा में सामने आई गड़बड़ी का जिक्र करते हुए यादव ने कहा कि एक बार फिर व्यापमं में होने वाली गड़बड़ियों की हकीकत सामने आ गई है, मगर मौजूदा सरकार मौन साधे बैठी हुई है, लेकिन मौन रहकर सरकार अपनी जिम्मेदारी से बच नहीं पाएगी। प्रदेश का युवा और आमजन इस जनविरोधी सरकार की हकीकत को जान गया है। अगले विधानसभा चुनाव में जनता भाजपा को सबक सिखाएगी।

Related posts

लोकतंत्र बचाओ सप्ताह में शिवराज सरकार की नाकामियों को उजागर करेगी कांग्रेस

desrag

अकोड़ा नगर परिषद अध्यक्ष की जीत पर वर्तमान और पूर्व विधायक आमने-सामने!

desrag

“मामा” के “पंडित जी” को “राम बाई” ने क्यों दी “चुनौती”?

desrag

Leave a Comment