12.1 C
New York
Saturday, Apr 1, 2023
DesRag
राज्य

बाघ, तेंदुआ, घड़ियाल और गिद्धों के बाद अब मध्य प्रदेश भेड़िया राज्य

पन्ना(देसराग)। बाघ, तेंदुआ, घड़ियाल और गिद्धों के बाद अब मध्यप्रदेश में भेड़िया (वुल्फ) की संख्या भी सबसे अधिक पाई गई है। बाघ राज्य (टाइगर स्टेट) के बाद मध्य प्रदेश भेड़िया राज्य (वुल्फ स्टेट) भी बन गया है। मध्यप्रदेश के जंगलो में 772 वुल्फ पाए गए हैं। पन्ना बाघ अभयारण्य जो देश दुनिया में बाघों, तेंदुए और गिद्धों के लिए प्रसिद्ध है यहां पर भी वुल्फ़ की अच्छी खासी आबादी है।
पन्ना टाइगर रिजर्व के फील्ड डायरेक्टर उत्तम कुमार शर्मा का कहना है कि पन्ना बाघ अभयारण्य से ली गई वुल्फ की तस्वीरें बफर जोन और रिजर्व के हिस्सों से ली गई हैं। ये ऐसे इलाकों में ज्यादा पाए जाते हैं जहां खुला जंगल था और इन हिस्सों में बाघों का आना जाना कम है। पन्ना बाघ अभ्यारण्य के इन इलाकों में वुल्फ की अच्छी खासी संख्या पाई गई है। हालांकि पन्ना बाघ अभ्यारण्य में अभी वुल्फो की गणना जारी है। फील्ड डायरेक्टर का कहना है कि हाल ही में यहां पक्षियों की गणना की गई थी और आने वाले समय में वुल्फो की संख्या की गणना का काम भी पूरा हो जाएगा। जिसके बाद पन्ना बाघ अभयारण्य में मौजूद वुल्फ की सही संख्या पता चल जाएगी।
राज्यवार आंकड़े
मध्‍यप्रदेश : 772
राजस्‍थान : 532
गुजरात : 494
महाराष्‍ट्र : 396
छत्तीसगढ़ : 320

Related posts

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा रविवार को ग्वालियर आएंगे

desrag

नेता प्रतिपक्ष की चुनौती, पोषण आहार घोटाले में अगर कांग्रेस दोषी है तो हम पर कार्यवाही करे सरकार

desrag

घरों में पानी, छतों पर सिमटी ज़िन्दगी!

desrag

Leave a Comment