11 अप्रैल को हजारों समर्थकों के साथ करेंगी अभिषेक
भोपाल(देसराग)। रायसेन किले में कैद शिवलिंग को मुक्त कराने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती 11 अप्रैल वहां जाएंगी। इस दौरान उनके सैकड़ों समर्थकों भी उनके साथ होंगे। उमा भारती ने ट्विटर के जरिए यह जानकारी दी है कि वे किले में स्थिति प्राचीन सोमेश्वर धाम मंदिर में शिवजी का अभिषेक करेंगी।
आपको बता दें कि हाल ही में रायसेन में कथा कर रहे पंड़ित प्रदीप मिश्रा ने भी इस शिव मंदिर को खोले जाने की मांग की थी। इसके अलावा बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा भी सीएम से शिव मंदिर को खोले जाने को लेकर बात कर चुके हैं। खास बात यह है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी सोमवार को ही रायसेन जा सकते हैं। वे यहां सांची विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं का आभार व्यक्त करने जा रहे हैं। यह भी माना जा रहा है कि सीएम भी रायसेन किला स्थित सोमेश्वर धाम मंदिर में पूजा-अर्चना करने जा सकते हैं।
रायसेन किले पर स्थित सोमेश्वर धाम शिव मंदिर के गर्भगृह में प्राचीन शिवलिंग स्थापित है लेकिन भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण के आदेश पर मंदिर के गर्भगृह को साल में सिर्फ एक बार शिवरात्रि पर आम लोगों के दर्शनों के लिए खोला जाता है जबकि बाकी दिनों में मंदिर पर ताला लगा रहता है।