6.2 C
New York
Sunday, Mar 26, 2023
DesRag
राज्य

अब तक निरस्त नहीं हुई विधायक बिरला की सदस्यता?

भोपाल(देसराग)। कांग्रेस से भाजपा में पहुंचे विधायक सचिन बिरला की सदस्यता समाप्त करने के लिए कांग्रेस ने दल-बदल के कई साक्ष्य के साथ विधायकी समाप्त करने का आवेदन दिया था। इसे विधानसभा अध्यक्ष ने खारिज कर दिया। बता दें कि कांग्रेस विधायक दल के मुख्य सचेतक गोविंद सिंह ने सचिन बिरला की सदस्यता समाप्त करने का आवेदन दिया था। इसे विधानसभा अध्यक्ष ने तकनीकी कमियां बताकर निरस्त कर दिया। अब फिर पूर्व मंत्री को साक्ष्यों के आधार पर आवेदन देना होगा।
भाजपा में शामिल
खंडवा लोकसभा उपचुनाव में सचिन बिरला ने कांग्रेस छोड़ भाजपा का दामन थामा था। अक्टूबर 2021 में खंडवा लोकसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस विधायक सचिन बिरला मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की चुनावी सभा में भाजपा में शामिल हुए थे। कांग्रेस में दल-बदल के आधार पर उनकी सदस्यता खत्म करने का आवेदन दिया लेकिन पहला आवेदन खारिज कर दिया गया। इसके बाद दूसरा आवेदन डॉ.गोविंद सिंह द्वारा दिया गया उसे भी खारिज कर दिया गया। फिलहाल सचिन बिरला विधायक बने रहेंगे। भाजपा की सदस्यता लेने के बाद भी पिछले 5 महीने से वह विधायक पद पर बने हुए हैं।
कांग्रेस साबित नहीं कर पाई बिरला दलबदलू
विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने कांग्रेस के आवेदन पर विचार किया। पिछले सप्ताह में सुनवाई का मौका दिया था। इसके बाद आवेदन के साथ दिए गए तथ्यों का परीक्षण किया गया। इसमें कई तकनीकी खामियां पाई गईं। उनके मुताबिक जो साक्ष्य पेश किए गए, वे सही ढंग से प्रमाणित नहीं होते हैं। वीडियो और अखबारों की कटिंग के रूप में आवेदन दिया गया था। सचिन बिरला के भाजपा शामिल होने के बाद जिन लोगों ने उनसे साक्षात्कार लिया था, उनकी प्रामाणिक जानकारी की भी कमी पाई गई। कांग्रेस के दो आवेदन खारिज होने के बाद पार्टी को फिर से आवेदन देना होगा। उस आवेदन पर फैसला देने के लिए विधानसभा अध्यक्ष के पास 90 दिन का समय होता है। सचिन बिरला तब तक सदस्य बने रहेंगे और अपनी विधायक निधि का उपयोग करते रहेंगे।

Related posts

मप्र से उप्र को जोड़ने वाला 46 साल पुराना चम्बल पुल फिर क्षतिग्रस्त, मरम्मत जारी; आवागमन बंद

desrag

शहर में सड़क-पानी के मुद्दों पर काम करेंगी शोभा सिकरवार

desrag

कांग्रेस जिला अध्यक्ष से अभद्रता करने वाले योगेंद्र तोमर पर चलेगा अनुशासन का डंडा?

desrag

Leave a Comment