6.2 C
New York
Tuesday, Mar 28, 2023
DesRag
स्पोर्ट्स

फिलहाल करेंगे पिता की मदद, अभी नहीं होगी सियासत में एंट्री

आईपीएल में जल्द दिखेगी मध्य प्रदेश की टीम

ग्वालियर (देसराग)। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के बेटे महाआर्यमन सिंधिया जीडीसीए (ग्वालियर डिवीजन क्रिकेट एसोसिएशन) के उपाध्यक्ष बनने के बाद शुक्रवार को ग्वालियर पहुंचे। इस दौरान महाआर्यमन सिंधिया ने डीडीसीए के अन्य पदाधिकारियों के साथ औपचारिक मुलाकात की। क्रिकेट के बाद राजनीति में एंट्री को लेकर महाआर्यमन सिंधिया ने कहा कि इसमें बिल्कुल भी सच्चाई नहीं है। मेरी रुचि सिर्फ युवाओं और क्रिकेट में है और यही वजह है कि मैं इस पद के माध्यम से ग्वालियर के युवाओं और क्रिकेटर को आगे लेकर जाऊंगा।
महाआर्यमन ने कहा कि अंचल में बेहतर खेल प्रतिभाओं को निकालना उनकी प्राथमिकता होगी,साथ ही उन्होंने कहा उनका फोकस ग्रामीण इलाकों से प्रतिभाओं को निकालना रहेगा। अब उन प्रतिभावान खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा जो शहर के साथ-साथ ग्रामीण इलाकों में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं, उन्हें आगे बढ़ने का मौका दिया जाएगा। क्या आगामी समय में आईपीएल मैचों में मध्य प्रदेश की टीम शामिल हो सकती है? आगामी समय में मध्यप्रदेश की भी टीम आईपीएल में खेलेगी या नहीं? इसके जवाब में महाआर्यमन ने कहा कि मेरा भी एक सपना है कि ग्वालियर या फिर प्रदेश की एक आईपीएल की टीम हो और इसके लिए हम प्लानिंग कर रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि भविष्य में हमें उम्मीद है कि हम मध्यप्रदेश में एक आईपीएल टीम खड़ी करेंगे क्योंकि यह काम जल्दी नहीं हो सकता है धीरे-धीरे इस पर काम करना शुरू करने वाले हैं।
महाआर्यमन का कहना है कि अब हम ग्रामीण स्तर पर जाएंगे और वहां पर मैच करवाएंगे, जो अच्छी प्रतिभा खिलाड़ी हैं उन्हें शहर में लेकर आएंगे। उन्होंने कहा कि, ग्रामीण स्तर के खिलाड़ियों के बेहतर प्रदर्शन के लिए अच्छा माहौल देंगे क्योंकि ज्यादातर खिलाड़ी हमारे गांव में छुपे हुए हैं,लेकिन उन्हें बस मौका देने की बात है।

Related posts

जीवाजी विश्वविद्यालय की पुरुष हॉकी टीम टीम का अगले राउंड में प्रवेश

desrag

ग्वालियर के वुशू खिलाड़ी लक्ष्य कुमार ने जीते 3 पदक

desrag

ऑल इंडिया कराते चैंपियनशिप में खेलने ग्वालियर के 10 खिलाड़ी पुणे रवाना

desrag

Leave a Comment