छिंदवाड़ा(देसराग)। मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा में रामनवमी शोभायात्रा के दौरान हुए हादसे में 6 लोग झुलस गए। इनमें एक की हालत गंभीर है। रामनवमी के मौके पर निकाले जा रहे जुलूस के दौरान जुलूस में चल रहे डीजे वाहन में लोहे के पाइप में लगा झंडा बिजली की हाईटेंशन लाइन से टकरा गया। इससे तेज धमाके के बाद डीजे वाहन में आग लग गई। हादसे में 6 लोग झुलस गए हैं , जिनमें एक की हालत गंभीर है। यह हादसा चार फाटक ओवरब्रिज के पास हुई। जख्मी होने वाले सभी कांग्रेस के कार्यकर्ता बताए जा रहे हैं।
previous post