ग्वालियर(देसराग)। कॉनफैडरेशन ऑफ एक्स पैरामिलिट्री फोर्सेस मार्टियर्स वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा भलाई संबंधित मुद्दों को लेकर पूर्व एडिशनल डीजी एचआर सिंह व आईजी सुरेश शर्मा आईपीएस के नेतृत्व में 4 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल द्वारा मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगुभाई पटेल से भोपाल में मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा।
कनफेडरेशन के अध्यक्ष जयेंद्र सिंह राणा ने बताया कि राज्यपाल को प्रदेश में अर्ध सैनिक कल्याण बोर्ड के गठन व जीवाजी युनिवर्सिटी ग्वालियर की तर्ज पर प्रदेश की सभी विश्वविद्यालयों में पैरामिलिट्री शहीद परिवारों के बच्चों के लिए निःशुल्क शिक्षा के प्रावधान की मांग की गई। एडीजी एचआर सिंह द्वारा जवानों की पुरानी पैंशन बहाली का महत्वपूर्ण मुद्दा उठाया गया। राज्यपाल से हाउसटैक्स प्रॉपर्टी रजिस्ट्री टैक्स व सेंट्रल पुलिस कैंटीन पर जीएसटी छूट की गुजारिश की गई।
महासचिव रणबीर सिंह के अनुसार राज्यपाल द्वारा पुर्ण आश्वासन दिया कि सरकार अर्ध सैनिक बलों द्वारा की जा रही सेवाओं को राष्ट्र सलाम करता है ओर आपकी जायज मांगों को मुख्यमंत्री के पास उचित कार्रवाई के लिए मिस्टर गुप्ता प्रेषित करेंगे।
previous post