बारां(देसराग)। अवैध शराब की बिक्री की सूचना पर आबकारी विभाग की टीम ने अस्पताल रोड पर पहुंचकर एक शराब की दुकान से अवैध शराब जप्त की। एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर मुकदमा दर्ज किया है। कार्यवाही के दौरान 50 बोतल अंग्रेजी शराब, 70 पव्वे अंग्रेजी शराब, 135 बीयर बोतल व केन तथा एक पेटी देसी शराब की जप्त की है। बरामद शराब की कीमत करीब 72000 हजार रुपए बताई जा रही है। यह पूरा मामला अस्पताल रोड स्थित रॉयल वाइन शॉप का है।
जिला आबकारी अधिकारी तपेश जैन ने बताया कि अस्पताल रोड स्थित एक बंद दुकान में अवैध शराब होने की सूचना मिली थी जिस पर आबकारी विभाग की टीम ने पहुंचकर जांच की तो वहां अवैध शराब पाई गई। जिस पर वहां मौजूद अवैध शराब को जप्त कर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। वहीं लाइसेंस धारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। उन्होंने कहा कि 30 मार्च से अवैध शराब के खिलाफ अभियान चल रहा है। जिसके तहत कार्रवाई की गई हैl