छिंदवाड़ा(देसराग)। मध्य प्रदेश की फोटो बताकर बिहार की फोटो पोस्ट करने के मामले में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के खिलाफ उनकी ही पार्टी के कमलनाथ के इलाके के परासिया से विधायक सोहन बाल्मीकि ने मोर्चा खोलते हुए ट्वीट किया है। विधायक ने कहा कि जो पोस्ट दिग्विजय सिंह ने की है, उसका सबूत दें।
कांग्रेस को कटघरे में ना खड़ा करें दिग्विजय सिंह
कमलनाथ के परासिया इलाके से कांग्रेस के विधायक सोहन बाल्मीकि ने दिग्विजय सिंह के द्वारा ट्वीट किए गए पोस्ट को लेकर कहा कि दिग्विजय सिंह ने ट्वीटर पर जो फोटो पोस्ट की है, उसको लेकर भाजपा के सभी नेताओं ने कहा है कि वह फोटो मध्यप्रदेश की नहीं है। उन्होंने कहा कि अगर दिग्विजय सिंह जी के पास कोई सबूत है तो वे पेश करें अन्यथा कांग्रेस पार्टी को कटघरे में खड़ा ना करें। मामले में विधायक ने बाकायदा एक ट्वीट भी किया है, विधायक ने कहा कि दिग्विजय सिंह वरिष्ठ नेता हैं और अगर वह कोई भी बयान देते हैं या ट्वीट करते हैं तो उनका बयान पार्टी की छवि को भी प्रभावित करता है इसलिए अगर गलत है, तो ऐसे ट्विट या बयानबाजी नहीं करना चाहिए।
कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह के द्वारा जो एक ट्वीट किया गया था बाद में यह ट्वीट डिलीट भी कर दिया गया लेकिन दिग्विजय के इस ट्वीट को लेकर सियासत तेज हो गई है।
previous post