6.7 C
New York
Saturday, Mar 25, 2023
DesRag
राज्य

दिग्विजय सिंह बोले, खरगोन की फोटो न होने पर डिलीट किया ट्वीट; एफआईआर से नहीं डरता

भोपाल(देसराग)। खरगोन हिंसा पर अपने ट्वीट को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने सफाई दी है। उन्होंने कहा- “वह फोटो मेरे एक परिचित ने भेजा था। गलती का अहसास होने पर मैंने फोटो डिलीट कर दिया”। वहीं, उनके खिलाफ एफआईआर होने पर सिंह ने कहा कि- ” एक लाख एफआईआर हो जाये तो भी मैं डरूंगा नहीं। साम्प्रदायिक उन्माद के खिलाफ बोलने पर कितने ही मामले दर्ज हो जाएं, मुझे फर्क नहीं पड़ता”। उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि- “पूरे देश में भाजपा का एजेंडा चल रहा है। मेरे खिलाफ भी चले तो मुझे फर्क नहीं पड़ता”।
ये था मामला
खरगोन में राम नवमी के जुलूस के दौरान हिंसक घटना हुई थी। दिग्विजय सिंह ने ट्वीट में बिहार के वीडियो को खरगोन हिंसा का बताया था। उन्होंने पोस्ट कर लिखा था कि क्या तलवार-लाठी लेकर धार्मिक स्थल पर झंडा लगाना उचित है? क्या खरगोन प्रशासन ने इजाजत दी थी, लेकिन वो तस्वीर खरगोन या एमपी की न होकर मुजफ्फरपुर (बिहार) की थी। गलती का अहसास होते ही उन्होंने फौरन अपनी पोस्ट डिलीट कर दी थी।

Related posts

अब बागेश्वर सरकार को नेता प्रतिपक्ष ने दी शक्तियां प्रमाणित करने की चुनौती

desrag

क्या ग्वालियर में भाजपा के निशाने पर है ब्राम्हण समाज?

desrag

गृहमंत्री नरोत्तम पर भड़के कांग्रेस विधायक रवीन्द्र सिंह, बोले चम्बल में डकैत नहीं बागी रहते हैं!

desrag

Leave a Comment