2.5 C
New York
Thursday, Dec 7, 2023
DesRag
राज्य

वरिष्ठ पत्रकार राकेश ‘अचल’ ‘ शब्द ऋषि सम्मान ‘ से अलंकृत

इंदौर(देसराग)। मप्र स्टेट प्रेस क्लब द्वारा आयोजित पत्रकारिता महोत्स्व में आज ग्वालियर के वरिष्ठ पत्रकार और लेखक राकेश ‘अचल’ को स्वर्गीय नरेशचंद्र मेहता की स्मृति में स्थापित ‘शब्द ऋषि समान’ 2022 से अलंकृत किया गया। अचल को ये सम्मान उनकी हालिया पुस्तक ‘गद्दार’ के लिए दिया गया है। नोबेल शांति पुरस्कार विजेता कैलाश सत्यार्थी एवं मप्र के जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट ने अचल को उक्त सम्मान भेंट किया।
पूर्व महापौर और पूर्व सांसद कृष्ण मुरारी मोघे,परवीन कक्कड़ ,राजेश बादल ,हरीश पाठक ,जेपी दीवान .समेत अनेक वरिष्ठ पत्रकार इस मौके पर मौजूद थे। क्लब के अध्यक्ष प्रवीण चन्द्र खारीवाल समेत देश के अनेक वरिष्ठ पत्रकार इस अवसर पर उपस्थित थे
पत्रकार राकेश अचल को सम्मानित करते हुए डॉ कैलाश सत्यार्थी ने कहा कि ‘शब्दों के जरिये आप सृजन भी कर सकते हैं और दंश भी कर सकते हैं। शब्द अंगारे हैं,वे रोशनी भी दे सकते हैं और राह भी दिखा सकते हैं। उन्होंने कहा कि शब्दों के इन साधकों का सम्मान हम सबका सम्मान है।
सम्मान समारोह में वरिष्ठ पत्रकारों के अलावा नगर के साहित्यकार और लेखक भी मौजूद थे। उल्लेखनीय है कि राकेश अचल की अब तक 10 पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी हैं। वे देश-विदेश की साहित्यिक यात्राएं कर चुके हैं। उन्हें अनेक राष्ट्रीय,और अंतर्राष्ट्रीय सम्मान मिल चुके हैं।
अचल ने सम्मान को अपने पाठकों समर्पित करते हुए कहा कि ये सम्मान उनके उन पाठकों का सम्मान है जो अल-सबुह मेरे लिखे को पढ़ते हैं,प्रोत्साहित करते हैं,टोकते हैं और अपनी प्रतिक्रियाएं देते हैं। उन्होंने कहा कि वे इस सम्मान के बाद अपने रोजाना के लेखन के प्रति और अधिक जिम्मेदारी अनुभव करते हैं। अचल ने मप्र स्टेट प्रेस क्लब के प्रति अपना आभार व्यक्त किया। अचल के साथ ही ग्वालियर के पत्रकार श्री देव् श्रीमाली और शिवपुरी के पत्रकार प्रमोद भार्गव समेत कुल पंद्रह पत्रकारों को भी ये सम्मान दिया गया। स्वर्गीय राजकुमार केशवानी,जय प्रकाश चौकसे, अनुराग पटैरिया समेत पांच अन्य पत्रकारों को ये सम्मान मरोणोपरांत दिया गया।

Related posts

“कारम डैम” का ढहना शिवराज सरकार की नाकामी का प्रतीक: डॉ.गोविन्द सिंह

desrag

लोक हितकारी ट्रस्ट में मनाई स्व. प्रमिला पांडे की पुण्यतिथि

desrag

खजाने में थे पांच अरब, फिर भी रोते रहे आर्थिक तंगी का रोना!

desrag

Leave a Comment