सागर(देसराग)। मध्य प्रदेश के सागर में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का आंदोलन पिछले डेढ़ महीनों से जारी है। भीषण गर्मी में अपनी मांगों को लेकर आंदोलन करने की कीमत आंगनबाड़ी सेविकाओं को अपनी जान गंवाकर चुकाना पड़ रहा है। गुरुवार को एक और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की मौत हो गई। हफ्ते भर में सागर में यह दूसरी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की मौत है।
सागर लगातार लू की चपेट में बना हुआ है। तपती गर्मी में सैकड़ों आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पिछले 40 दिनों से अपनी मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल कर रही हैं। तीन मढ़िया स्थित आंदोलन स्थल पर लाजपतपुरा वार्ड निवासी शहनाज बानो गुरुवार को बेहोश होकर गिर गईं। उन्हें अस्पताल ले जाया गया। उन्हें हार्ट अटैक की शिकायत बताई गई और कुछ घंटे बाद उन्होंने दम तोड़ दिया।
आठ दिन पहले आंगनबाड़ी सहायिका पार्वती अहिरवार की भी मृत्यु हो चुकी है। प्रदर्शनकारी महिलाओं का कहना है कि सागर के दो नेता केंद्र सरकार में और तीन नेता राज्य सरकार में मंत्री हैं, बावजूद कोई पूछने तक नहीं आया है। धरने पर बैठीं आंगनबाड़ी सहायिकाओं व कार्यकर्ताओं ने बीते दिनों गोपालगंज थाने में ज्ञापन दिया था कि जिले के मंत्री चोरी हो गए हैं। उन्हें ढूंढकर लाइए।
आंगनबाड़ी कार्यकर्ता मांग कर रही हैं कि उन्हें शासकीय वेतन भोगी घोषित किया जाए। साथ अनुकम्पा नियुक्ति का लाभ दिया और उम्र सीमा का बंधन समाप्त किया जाए।
previous post