7.5 C
New York
Monday, Mar 27, 2023
DesRag
देश

पश्चिम बंगाल की आसनसोल सीट से चुनाव जीते शत्रुघ्न सिन्हा

नई दिल्ली(देसराग)। देश की एक लोकसभा और चार विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनावों के परिणाम आ गए हैं। जिन चार विधानसभा सीटों पर काउंटिंग हुई, वे हैं पश्चिम बंगाल में बालीगंज, छत्तीसगढ़ में खैरागढ़, बिहार में बोचहां और महाराष्ट्र का कोल्हापुर। वहीं एक लोकसभा सीट पश्चिम बंगाल की आसनसोल है। इन सीटों पर 12 अप्रैल को मतदान हुआ था।
शॉट गन के नाम से मशहूर फिल्म अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा अब टीएमसी के रास्ते संसद में पहुंच गए हैं। कुछ समय पहले ही वह तृणमूल कांग्रेस में शामिल हुए थे। लंबे समय से चल रहा उनका राजनीतिक वनवास अब खत्म हो गया है। लोकसभा में पहुंचने के लिए उन्होंने कांग्रेस को अलविदा बोलकर टीएमसी का दामन थाम लिया था। बाबुल सुप्रिय़ो के इस्तीफे के बाद शत्रुघ्न सिन्हा आसनसोल से तृणमूल के उम्मीदवार बने और तीन लाख के अंतर से उपचुनाव में जीत हासिल कर ली। आसनसोल लोकसभा के चुनावी इतिहास में पहली बार यह सीट तृणमूल के खाते में आई है। इससे पहले इस सीट सीपीएम, कांग्रेस और बीजेपी के खाते में आती रही है।

Related posts

मुरैना में दो फाइटर विमान क्रैश, दुर्घटना का वीडियो वायरल

desrag

जबलपुर में बनी धनुष तोप का राजस्थान के पोखरण फायरिंग रेंज में सफल परीक्षण

desrag

गोल्डी बरार को भारत लाने की तैयारी

desrag

Leave a Comment