मुरैना(देसराग)। मध्यप्रदेश के मुरैना जिले में हनुमानजी यानि बजरंगबली पुलिस की गिरफ्त में हैं। इस चौंका देने वाले मामले में पुलिस ने बजरंगबली की मूर्ति को अपनी गिरफ्त में लेकर उन्हें थाने में बैठा दिया है। मामला यह है कि हनुमान जन्मोत्सव के दिन वृद्ध पुजारी ने मंदिर के पास की जमीन पर हनुमानजी की मूर्ति की स्थापना कर दी थी। जिसपर कुछ ग्रामीणों ने पुजारी पर मंदिर की जमीन पर कब्जा करने का आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज करा दी। इसके बाद पूरे मामले में कोई विवाद न हो इसलिए सिविल लाइन थाना पुलिस हनुमान जी की मूर्ति को उठा लाई और उसे थाने के एक कमरे में बंद कर रख दिया है। वृद्ध पुजारी तीन दिन से हनुमान जी की मूर्ति वापस पाने के लिए थाने के चक्कर लगा रहा है।
यह है पूरा मामला
सिविल लाइन थाना क्षेत्र के सिलायथा गांव में बाबा रघुनाथ नाम के एक पुजारी ने शनिवार को हनुमान जन्मोत्सव के दिन पत्थर का एक कच्चा चबूतरा बनाकर हनुमान जी की मूर्ति स्थापित कर दी थी। दूसरे दिन रविवार को कुछ ग्रामीणों ने पुलिस को इसकी शिकायत की कि कुछ बाहरी लोग सरकारी जगह पर कब्जा करने की नीयत से हनुमानजी की मूर्ति स्थापित कर रहे हैं। लोगों ने यह भी आशंका जताई कि इससे गांव में विवाद हो सकता है। शिकायत के बाद हरकत में प्रशासन ने हनुमानजी की मूर्ति को चबूतरे से उठा लिया और सिविल लाइन थाने के एक कमरे में बंद करके रखवा दिया है।
पुजारी लगा रहा मूर्ति वापस करने की गुहार
घटना को तीन दिन बीत चुके हैं, लेकिन मंदिर का साधू रघुनाथ बाबा थाने की चौखट पर बैठा हुआ है। आंखों में आंसू लिए वह पुलिस से मूर्ति वापस देने के लिए गुहार लगा रहा है लेकिन पुलिस से उसे आश्वासन के अलावा कुछ नहीं मिला है। वहीं इस पूरे मामले में सीएसपी अतुल सिंह ने बताया की शासकीय जमीन में हनुमान जी की मूर्ति स्थापित की गई थी इसलिए किसी विवाद से बचने के लिए पुलिस हनुमान जी की मूर्ति को थाने लेकर आई है। उन्होंने बताया के अब पुलिस के द्वारा रामायण का पाठ कराया जाएगा और उसके बाद किसी मंदिर में हनुमान जी की मूर्ति को स्थापित किया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि भगवान की मूर्ति थाने में रखी है और उनकी नियमित पूजा भी की जा रही है।