25 लाख टेरर टैक्स की मांग के लिए डाकिये के हाथ गांव में भेजी चिठ्ठी
ग्वालियर(देसराग)। ग्वालियर-चम्बल के बीहड़ों में सक्रिय 70 हजार का इनामी दस्यु सरगना गुड्डा गुर्जर गैंग के नाम से टेरर टैक्स का एक पत्र चीनोर क्षेत्र के व्यापारियों को डाक द्वारा मिला है। इस पत्र के मिलने के बाद ग्वालियर-चम्बल अंचल के व्यापारियों में दहशत फैल गई है।
दरअसल ग्वालियर जिले के चीनोर में अपना कारोबार चलाने वाले 5 व्यापारियों को चंबल के कुख्यात और इनामी दस्यु सरगना गुड्डा गुर्जर द्वारा के भेजा गया है। जिसमें इन व्यापारियों से 25-25 लाख रुपये की मांग की गई है। खास बात यह है कि यह पत्र डाक विभाग की डाक द्वारा भेजा गया है। जिसे एक डाकिए द्वारा ले जाकर व्यापारियों को दिया गया है।
पत्र के जरिए गुड्डा गुर्जर ने चीनोर क्षेत्र के इन 5 व्यापारियों से टैरर टैक्स के रूप में 25-25 लाख रुपये की मांग की है। पत्र में पैसों की मांग की गई है वहीं पैसे न देने पर अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहने की चेतावनी दी है। डकैत गुड्डा गुर्जर का पत्र मिलने के बाद से क्षेत्र के व्यापारियों में दहशत का माहौल है। व्यापारियों ने पत्र के साथ एक ज्ञापन थाना प्रभारी को देकर सुरक्षा की मांग की है। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है।
व्यापारियों को नितेश राठौर और संदीप भार्गव के नाम से पोस्ट भेजी गई है। जब इस पोस्ट को खोला गया तो इसमें एक धमकी भरा पत्र मिला, जिसमें नितेश राठौर, संदीप भार्गव, बेदराम जाटव, नजीर खान सभी से 10 दिन के अंदर 25-25 लाख रुपए देने की बात की हैं। पत्र में यह भी कहा गया कि यदि रुपए नहीं दिए तो जान से मार दिए जाओगे, जिसके बाद मामले को गंभीरता को देखते हुए व्यापारी एकत्रित हुए और चीनोर थाना प्रभारी को इस संबंध में एक ज्ञापन सौंपा। इसके साथ ही सुरक्षा की मांग करते हुए व्यापारियों का कहना है कि मामले की जांच की जाए, क्योंकि पत्र में कुछ लोगों के नाम भी खोले गए हैं। फिलहाल पत्र मिलने के बाद से ही व्यापारियों में दहशत का माहौल है, क्योंकि गुड्डा गुर्जर गैंग इस समय घाटीगांव क्षेत्र में सक्रिय है और उसका लोगों के बीच आतंक भी बना हुआ है।
दरअसल चम्बल के बीहड़ों में डकैत गुड्डा गुर्जर आतंक का पर्याय बन गया है। बीते दिनों अपने से आधी उम्र की लड़की से शादी करने के लिए उसके चाचा को बंधक बनाने के मामले के बाद से डकैत गुड्डा गुर्जर सुर्खियों में है। वहीं दूसरी बार मुरैना जिले की नूराबाद थाना पुलिस से शॉर्ट एनकाउंटर में बचने के बाद डकैत गुड्डा गुर्जर चर्चा में आया था। डकैत गुड्डा गुर्जर का दो बार पुलिस से आमना-सामना हो चुका है, लेकिन दोनों बार वह पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहा। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार उसका मूवमेंट अभी भी चम्बल अंचल में है।
previous post