3.9 C
New York
Wednesday, Dec 6, 2023
DesRag
राज्य

निज सचिव पर जान से मारने का आरोपः सत्य प्रकाश की पत्नी ने भी दिया आवेदन, की जांच की मांग

ग्वालियर(देसराग)। मध्य प्रदेश के परिवहन आयुक्त के खिलाफ भ्रष्टाचार संबंधी शिकायतें किए जाने के मामले में चर्चाओं में आए परिवहन आयुक्त के निज सचिव सत्य प्रकाश एक बार फिर चर्चाओं में हैं। इस बार मामला जान से मारने की धमकी से जुड़ी एक शिकायत का है। ग्वालियर के क्राइम ब्रांच थाने में की गई शिकायत पर सत्य प्रकाश की पत्नी श्रीमती सुषमा शर्मा ने क्राइम ब्रांच के थाना प्रभारी को एक आवेदन दिया है।
यह मामला ग्वालियर के पत्रकार और सिटी टुडे पत्रिका के संपादक गुरशरण सिंह से जुड़ा हुआ है। पत्रकार गुरशरण सिंह ने 25 अप्रैल को ग्वालियर के क्राइम ब्रांच थाने में एक आवेदन देकर परिवहन आयुक्त के निजी सचिव सत्य प्रकाश शर्मा पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। श्रीमती सुषमा शर्मा ने इस आरोप को खारिज करते हुए क्राइम ब्रांच के थाना प्रभारी को पत्र लिखा है।
श्रीमती सुषमा शर्मा ने इस पत्र में कहा है कि यह सही है कि उनके पति ने गुरशरण सिंह को फोन किया था लेकिन इस फोन का मकसद यह पता लगाना था कि उन्होंने ऐसा क्या किया जिसके कारण गुरु शरण सिंह ने उनके पति के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। दरअसल 11 अप्रैल 2022 को पत्रकार गुरशरण सिंह की ओर से क्राइम ब्रांच थाने में एक आवेदन दिया था जिसमें सत्य प्रकाश शर्मा को नामजद आरोपी बनाया है। श्रीमती शर्मा के मुताबिक इसी प्राथमिकी के सिलसिले में उन्होंने सिटी टुडे पत्रिका के संपादक गुरचरण सिंह को फोन किया था।
क्राइम ब्रांच थाने के थाना प्रभारी को दिए आवेदन में श्रीमती सुषमा शर्मा ने कहां है कि यह सिर्फ 7 सेकंड का कॉल था जिसमें धमकी जैसी कोई बात नहीं हुई। इस आवेदन के साथ श्रीमती सुषमा शर्मा ने कॉल डिटेल का स्क्रीनशॉट भी संलग्न किया है। इसके मुताबिक यह कॉल 25 अप्रैल 2022 की दोपहर 1 बज कर दो मिनट का है और बातचीत कुल 7 सेकंड की है।
परिवहन आयुक्त के निज सचिव सत्य प्रकाश की पत्नी का कहना है कि उनके पति को षडयंत्र पूर्वक फंसाने की साजिश रची जा रही है। साथ ही इस आवेदन में पूरे मामले की तहकीकात किए जाने की भी बात कही है। इस आवेदन की प्रति मुख्यमंत्री के ओएसडी को भी भेजी गई है।

Related posts

सामने आया शिवराज सरकार के खिलाफ कांग्रेस का आरोप पत्र

desrag

मानसून के बीच प्रदेश में बड़ी प्रशासनिक सर्जरी की कवायद

desrag

बार-बार की किरकिरी से तंग आई सरकार!

desrag

Leave a Comment