इंदौर(देसराग)। इंदौर की राउ पुलिस ने पिछले दिनों फर्जी एडवाइजरी कंपनी के मामले में कई आरोपियों को गिरफ्तार किया था। वहीं, मुख्य आरोपी पूजा थापा फरार चल रही है। पकड़े गए आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि उन्होंने एक दर्जन से अधिक सेना के अधिकारियों को निशाना बनाकर ठगा है।
आरोपियों की दर्जनभर प्रॉपर्टी जब्त
फर्जी एडवाइजरी कंपनी खोलकर 5 करोड़ से अधिक की ठगी करने वाले गिरोह की सरगना पूजा अभी तक पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। हालांकि पुलिस एक दर्जन से अधिक आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। ये गिरोह अब तक सैकड़ों लोगों को ठग चुके हैं। पुलिस को कुछ दिन पहले असम राइफल्स के एक अधिकारी ने शिकायत की थी कि उसके साथ पैसा दोगुना करने के नाम पर तीन लाख की ठगी की गई। इसके बाद पुलिस ने फर्जी कंपनी पर छापा मारा और ठगी की घटनाओं का भंडाफोड़ किया था। आरोपियों से अब तक पुलिस एक दर्जन प्रॉपर्टी जब्त कर चुकी है।
कई सैन्य अफसरों को ठगा
इस मामले में पुलिस ने अब तक कुल 13 लोगों को पकड़ा है, लेकिन गिरोह के सरगना पूजा फरार है। अब तक की जांच में सामने आया है कि असम राइफल्स के अधिकारियों के अलावा गोवा में सेना के एक कैप्टन, बेंगलुरु में सैन्य अधिकारी के साथ ये गिरोह ठगी की वारदात कर चुका है। पुलिस का अनुमान है कि इस गिरोह ने करोड़ों रुपए की ठगी की वारदात को अंजाम दिया है। आने वाले दिनों में कुछ और लोग भी पुलिस को शिकायत कर सकते हैं।