17.3 C
New York
Monday, Oct 2, 2023
DesRag
राज्य

बीएसएफ अकादमी, टेकनपुर में 5 मई को लगेगी पेंशन अदालत

ग्वालियर (देसराग)। अर्धसैनिक बलों के पूर्व अर्धसैनिकों के संगठन कनफेडरेशन ऑफ एक्स पैरामिलिट्री फोर्सेस मार्टियर्स वेलफेयर एसोसिएशन की लंबे समय से चली आ रही मांग के बाद बीएसएफ अकादमी टेकनपुर में 5 मई को पेंशन अदालत लगाई जाएगी। पेंशन अदालत में मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ के पूर्व अर्धसैनिक भाग लेंगे।
एसोसिएशन के अध्यक्ष जयेंद्र सिंह राणा ने बताया कि इस तरह की पेंशन अदालतें अन्य राज्यों में भी लगाई जाएंगी। वहीं एसोसिएशन के अध्यक्ष राणा के नेतृत्व में पांच सदस्यीय एक प्रतिनिधि मंडल ने बीएसएफ अकादमी टेकनपुर के डायरेक्टर पंकज गुमर से मुलाकात की और पूर्व अर्धसैनिकों के कल्याण से सम्बंधित मुद्दों पर चर्चा की। इस दौरान फोर्सेज में शूट आउट के बढ़ते मामलों पर रोक लगाने के लिए सुझाव भी दिए।
इन सुझावों में सभी बटालियनों में मनोचिकित्सक की नियुक्ति और अफसरों के व्यवहार में बदलाव लाने की जरूरत पर जोर दिया गया।
प्रतिनिधिमंडल में एसोसिएशन के जिला संयोजक एसएस राठौर, जिला अध्यक्ष सुरेंद्र यादव, कोषाध्यक्ष श्री कृष्ण शर्मा और दिग्विजय सिंह भी शामिल थे। एसोसिएशन के महासचिव रणवीर सिंह के मुताबिक एसोसिएशन ने केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय से मुलाकात की थी। इस मुलाकात का असर यह हुआ कि सुरक्षाबलों की कैंटीन में सीएलएमएस कंप्यूटरीकृत प्रणाली शुरू की जा रही है जो कि अंतिम चरण में है। इस सुविधा के लागू हो जाने के बाद पूर्व अर्धसैनिक अपने नजदीक की कैंटीन से घरेलू एवं अन्य जरूरत का सामान ले सकेगा।

Related posts

केंद्र की योजना में घोटाला फिर भी मंत्रालय की चुप्पी!

desrag

राहुल लोधी के बाद अब कांग्रेस विधायक अजब सिंह कुशवाहा की विधायकी पर संकट

desrag

महिलाओं के खातों में पैसे आने से पहले ही लाड़ली बहनों के वोटों की खरीद शुरू

desrag

Leave a Comment