भोपाल(देसराग)। मध्य प्रदेश में लोकायुक्त संगठन के वर्तमान मुखिया यानि महानिदेशक लोकायुक्त राजीव टंडन 31 मई को सेवानिवृत्त हो रहे हैं। इसके पहले उनका उत्तराधिकारी चुनने की कवायद भी शुरू हो गई है। इस पद पर बैठने के लिए भारतीय पुलिस सेवा के आधा दर्जन अधिकारी लाइन में हैं। फिलहाल तीन नामों की चर्चा ज्यादा है। पहला नाम है भारतीय पुलिस सेवा के 1989 संवर्ग के अधिकारी मध्य प्रदेश राज्य आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो यानि ईओडब्ल्यू के महानिदेशक अजय शर्मा वह भी लोकायुक्त में पदस्थ रह चुके हैं। दूसरा नाम भारतीय पुलिस सेवा के 1990 संवर्ग के अधिकारी स्पेशल टास्क फोर्स यानि एसटीएफ के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक वीके माहेश्वरी। दोनों अधिकारी की कार्यप्रणाली मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पसंद करते हैं।
सूत्रों से पता चला है कि लोकायुक्त जस्टिस एनके गुप्ता ने महानिदेशक के लिए राज्य सरकार को भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी विपिन माहेश्वरी के नाम का प्रस्ताव बनाकर भेजा है। लोकायुक्त संगठन के गलियारों में वीके माहेश्वरी का नाम सुनते ही वहां पदस्थ अधिकारी कर्मचारियों में अजीब सा माहौल बना हुआ है। ऐसा पता चला है कि कुछ अधिकारियों ने तो पुलिस मुख्यालय जाकर वहां से हटने के लिए आवेदन भी दे दिया है। 1988 बैच के विशेष पुलिस महानिदेशक कैलाश मकवाना पर भी सहमति हो सकती है। वर्तमान में मकवाना पुलिस हाउसिंग कारपोरेशन में अध्यक्ष पद पर पदस्थ हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अमेरिका यात्रा के पूर्व विपिन महेश्वरी के नाम पर फैसला कर सकते हैं।
अगर ऐसा नहीं हुआ तो 31 मई को टंडन की सेवा मुक्ति के बाद इस पद का प्रभार किसी को दिया जा सकता है तथा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इस संबंध में अपना निर्णय अमेरिका यात्रा से वापस आने पर ले सकते हैं। इसका मुख्य कारण बताया जाता है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पुलिस विभाग में उच्च स्तर पर काफी फेरबदल करने के लिए मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस से चर्चा कर चुके हैं।
previous post