17.5 C
New York
Monday, Sep 25, 2023
DesRag
देश

हार्दिक पटेल ने दिया बड़ा झटका, उठाया ये कदम

नई दिल्ली(देसराग)। हार्दिक पटेल और कांग्रेस के बीच मतभेद खत्म होने का नाम नहीं ला रहा है। बता दें कि सोमवार को हार्दिक पटेल ने अपने ट्विटर अकाउंट के बायो से पार्टी का नाम हटा दिया। हार्दिक की तरफ से ऐसा किया जाना उनके किसी बड़े कदम का संकेत माना जा रहा है। बता दें कि बीते दिनों हार्दिक पटेल ने भाजपा के कार्यों की सराहना भी की थी। वहीं अब उन्होंने अपने ट्विटर बायो से कांग्रेस का नाम हटा दिया है।
बता दें कि हार्दिक पटेल गुजरात कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष हैं। लेकिन बीते कुछ दिनों से उनके और पार्टी के बीच मतभेद होने की खबरें आ रही हैं। वहीं अब हार्दिक पटेल ने सोमवार को पार्टी से बाहर होने की अटकलों के बीच अपने ट्विटर, व्हाट्सएप और टेलीग्राम के बायो से कांग्रेस का नाम हटा दिया है। इसके अलावा हार्दिक पटेल ने भगवा शॉल पहने हुए अपनी प्रोफाइल फोटो भी बदल दी। ट्विटर बायो पर हार्दिक ने लिखा है, “गौरव करने वाला भारतीय देशभक्त। सामाजिक और राजनीतिक कार्यकर्ता। एक बेहतर भारत के लिए प्रतिबद्ध।” इससे पहले, भाजपा में शामिल होने की संभावनाओं के बारे में पूछे गए सवालों के जवाब में पटेल ने कहा था कि उनकी ऐसी कोई योजना नहीं है।

Related posts

सतपुड़ा बाघ अभयारण्य में कर्नाटक से आएंगे 5 हाथी

desrag

राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता रद्द

desrag

शिवसेना किसकी! सुप्रीम फैसला आज

desrag

Leave a Comment