ग्वालियर/मुरैना(देसराग)। सरकार और उसकी पुलिस भले ही इस बात के लाख दावे करे कि चम्बल के बीहड़ों किसी दस्यु गिरोह की आहट नहीं है, लेकिन कड़वा सच तो सही है कि दस्युगर्भा चम्बल के बीहड़ों में करीब दो दशक बाद एक बार फिर दस्यु गिरोह की चहलकदमी सुनाई पड़ने लगी है। चम्बल में दस्यु गुड्डा गुर्जर के गिरोह ने अपना आतंक बरपा रखा है। इसकी बानगी उस घटना से सामने आई है, जिसमें इस गिरोह के ही एक सदस्य ने गांव की एक बिटिया से शादी करने की इच्छा रखी और मना करने पर पूरे गांव में अपनी दहशत फैला दी है।
हालांकि चंबल के बीहड़ों में सक्रिय 70 हजार के इनामी दस्यु गुड्डा गुर्जर को पकड़ने के लिए राजस्थान, उत्तर प्रदेश और मध्यप्रदेश की पुलिस है दिन रात एक कर रही है, लेकिन अभी तक नाकामी हाथ लगी है। अब दस्यु गुड्डा गैंग का ही सक्रिय सदस्य कल्ली गुर्जर का आतंक लगातार बढ़ रहा है। बता दें कि दस्यु कल्ली गुर्जर अभी हाल में ही सुर्खियों में आया है। इसका कारण यह है कि दस्यु कल्ली ने पहाड़गढ़ थाना क्षेत्र के एक स्याही टेक गांव में पहुंचकर एक परिवार की युवती से शादी करने का दबाव बनाया था। जब उसे शादी करने से मना कर दिया तो दस्यु कल्ली गुर्जर ने उस परिवार की लाठी-डंडों से मारपीट कर ताबड़तोड़ फायरिंग की और जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गया।
दस्यु की धमकी से दहशत
इस घटना के बाद पूरा गांव दहशत में है। पुलिस लगातार यह दावे कर रही है की पुलिस की टीम दस्यु कल्ली गुर्जर की तलाश में जुट गई है लेकिन हालत यह है कि जिस परिवार में कल्ली गुर्जर ने मारपीट की और धमकी देकर गया है, वह परिवार आज भी दहशत में है। परिवार के मुखिया गोपाल सिंह गुर्जर से बातचीत की तो उनका कहना है कि इस समय पूरा परिवार दहशत में है। इसके साथ ही दस्यु कल्ली गुर्जर जिस बच्ची के साथ विवाह करना चाहता है, वह काफी परेशान है।
बंदूक लेकर करते हैं पहरेदारी
गोपाल सिंह का कहना है कि रातभर बंदूक लेकर हमें घर की पहरेदारी करनी पड़ रही है। रातभर घर का एक सदस्य छत पर बंदूक लेकर बैठा रहता है तब जाकर पूरा परिवार चैन की नींद सोता है। उनको डर है दस्यु कल्ली गुर्जर अपने सदस्यों के साथ कभी भी आ सकता है। इसके साथ ही गोपाल सिंह गुर्जर का कहना है कि वो इस मामले में पुलिस अधीक्षक आशुतोष बागारी से भी मिल चुके है लेकिन कोई संतोषजनक जबाब नहीं मिला। गोपाल सिंह ने कहा है कि चाहे हमारा पूरा परिवार मर जाए, लेकिन हम अपनी बच्ची की शादी इस दस्यु के साथ नहीं करेंगे।
गुड्डा गैंग का सक्रिय सदस्य कल्ली
बता दें कि दस्यु कल्ली गुर्जर 70 हजार के इनामी कुख्यात गुड्डा गुर्जर की गैंग का सक्रिय सदस्य है और यह दस्यु कल्ली गुर्जर, गोपाल सिंह गुर्जर के यहां आता जाता रहता था। इसलिए उसकी नजर इस 17 वर्षीय युवती पर पड़ गई और इस कारण यह दस्यु उस लड़की के साथ ब्याह रचाना चाहता है। वह कई बार घर जाकर धमकी दे चुका है। परिवार की मुखिया गोपाल सिंह गुर्जर का कहना है कि अगर पुलिस हमारी सुरक्षा नहीं करती है तो हमारे परिवार में से कोई एक सदस्य बंदूक लेकर बीहड़ में कूद जाएगा। वहीं इस मामले को लेकर मुरैना पुलिस अधीक्षक आशुतोष भागरी का कहना है कि दस्यु कल्ली गुर्जर को लेकर पुलिस लगातार सक्रिय है और उस इलाके में सर्चिंग जारी है।
तीन दर्जन से अधिक मामले
गुड्डा गुर्जर के खिलाफ हत्या, लूट और अपहरण सहित तीन दर्जन से अधिक मामले अलग-अलग पुलिस थानों में दर्ज हैं। दस्यु की तलाश न केवल भिंड, मुरैना, ग्वालियर और शिवपुरी बल्कि राजस्थान के धौलपुर पुलिस को भी है। धमकी मिलने के बाद लड़की के पिता मेहताब ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राय सिंह नरवरिया से अपने भाई और बेटी को बचाने की गुहार लगाई है।
चरवाहों से टेरर टैक्स
शिवपुरी के सुभाषपुरा और सतनवाड़ा थाना क्षेत्र में हथियारबंद दस्यु कल्ली गिरोह द्वारा चरवाहों से टेरर टैक्स और एक चरवाहे से 50 हजार की फिरौती मांगी गई थी। इसके बाद शिवपुरी पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल ने आरोपियों की तलाश शुरू की। पुलिस की कई टीमें जंगल में सर्चिंग कर रही हैं। लेकिन इस तरह की घटना सामने आने के बाद एक बार फिर लोगों में डकैतों की दहशत देखी जा रही है। भैसे चराने गए चरवाहों को हथियारबंद कल्ली गुर्जर गिरोह ने अपने तीन साथियों के साथ बिलूखो के जंगल में घेर लिया था। बंदूक की नोक पर डकैत धमकाने लगे और चरवाहे से कहा कि 5-5 हजार रुपए लेकर जंगल आना नहीं तो जान से मार डालेंगे।
पांच व्यापारियों से 25-25 लाख रुपए मांगे
गैंग के नाम से टेरर टैक्स का एक पत्र चीनोर क्षेत्र के व्यापारियों को डाक द्वारा मिला था। जिसमें पांच व्यापारियों से 10 दिन के अंदर 25-25 लाख रुपए मांगे गए। इसके साथ ही पैसे ना देने पर अंजाम भुगतने की चेतावनी भी दी गई, इन पत्रों से व्यापारियों में दहशत का माहौल बना हुआ है। चीनोर क्षेत्र के 5 व्यापारियों के पास डाकिया द्वारा एक लिफाफा दिया गया जिसके ऊपरी भाग में नितेश राठौर और संदीप भार्गव के नाम से पोस्ट भेजी गई थी। जब इस पोस्ट को खोला गया तो इसमें एक धमकी भरा पत्र मिला, जिसमें नितेश राठौर, संदीप भार्गव, बेदराम जाटव, नजीर खान सभी से 10 दिन के अंदर 25-25 लाख रुपए देने की बात की हैं।
लड़की के चाचा का अपहरण कर बनाया दबाव
गुड्डा गुर्जर की उम्र 50 साल है और वह 20 साल की लड़की से शादी करना चाहता है। वह जिले की खोगांव में रहने वाले मुंशी सिंह गुर्जर की बेटी है। दस्यु ने बच्ची के पिता मेहताब सिंह से कहा कि वह उसकी शादी अपनी लड़की से करा दे, लेकिन इस पर मेहताब सिंह तैयार नहीं हुआ। जब मेहताब सिंह शादी के लिए राजी नहीं हुआ तो दस्यु गुड्डा ने उसके भाई पंजाब सिंह गुर्जर का 17 नवंबर को अपहरण कर लिया।