18.5 C
New York
Wednesday, Sep 27, 2023
DesRag
देश

हनुमान चालीसा विवाद : राणा दंपति को मिली सशर्त जमानत

मुंबई(देसराग)। निर्दलीय सांसद नवनीत राणा और उनके विधायक पति रवि राणा को सशर्त जमानत मिल गई है। राणा दंपति ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बांद्रा स्थित निजी आवास ‘मातोश्री’ के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ करने का आह्वान किया था। इसके बाद मुंबई पुलिस ने उनके खिलाफ राजद्रोह और समुदायों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की थी। जमानत की मांग करते हुए दंपति ने सोमवार को अदालत का रुख किया था।
30 अप्रैल को सुनवाई पूरी होने के बाद सेशंस कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया था। बुधवार को सेशंस कोर्ट ने कुछ शर्तों के साथ 50 हजार के निजी मुचलके पर जमानत दे दी। कोर्ट ने अपने आदेश में कहा है कि वह प्रेस से बात नहीं कर सकेंगे। इसके साथ ही कोर्ट ने चेतावनी दी है कि दोबारा ऐसा अपराध नहीं करेंगे, न ही सबूतों से छेड़छाड़ करेंगे। ऐसा किया तो जमानत रद कर दी जाएगी। आज शाम तक उनकी रिहाई हो सकती है।
राणा दंपति को मुंबई पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार किया था। नवनीत राणा को जहां मुंबई की भायखला महिला जेल भेजा दिया गया था, वहीं उनके पति रवि राणा को पड़ोसी नवी मुंबई की तलोजा जेल में रखा गया था। नवनीत और रवि राणा के वकील रिजवान मर्चेंट ने कहा था कि उपनगरीय खार पुलिस ने शुरुआत में विभिन्न समूहों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देने के लिए भारतीय दंड संहिता की धारा 153 (ए) के तहत राणा दंपति के खिलाफ मामला दर्ज किया था। रिमांड के समय पुलिस ने मजिस्ट्रेट अदालत को सूचित किया था कि उन्होंने पहली प्राथमिकी में दंपति के खिलाफ आईपीसी की धारा 124 ए के तहत राजद्रोह का आरोप जोड़ा है।
दंपति की जमानत याचिका में कहा गया है कि ‘मातोश्री’ के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ करने का आह्वान दुश्मनी या घृणा की भावना को बढ़ावा देने के लिए एक सुनियोजित कदम नहीं था, लिहाजा धारा 153 (ए) के तहत लगाए गए आरोप को बरकरार नहीं रखा जा सकता है।
पूर्वी महाराष्ट्र के अमरावती से निर्दलीय सांसद नवनीत राणा और अमरावती के बडनेरा से उनके विधायक पति रवि राणा ने रविवार को एक कार्यक्रम के सिलसिले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मुंबई यात्रा का हवाला देते हुए शनिवार को मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के घर के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ करने की अपनी योजना रद्द कर दी थी।

Related posts

एमपी में राहुल को धार्मिक रंग में दिखाने की पहले से प्लानिंग थी

desrag

सात आतंकियों को फांसी की सजा, एक को उम्रकैद, एनआईए कोर्ट का फैसला

desrag

“कौन से शास्त्र झूठ बोल रहे” मोहन भागवत के बयान से इत्तेफाक नहीं रखते दिग्विजय सिंह!

desrag

Leave a Comment