19.2 C
New York
Tuesday, Jun 6, 2023
DesRag
राज्य

अंततः 24 दिन बाद खरगोन से हुई कर्फ्यू की पूरी तरह विदाई

सभी धार्मिक स्थल खोले गए, शांति समिति की बैठक में हुआ फैसला
खरगोन(देसराग)। 10 अप्रैल को रामनवमी के जुलूस के दौरान भड़की हिंसा के 24 दिन बाद खरगोन से कर्फ्यू पूरी तरह हटा लिया गया है। बुधवार को जिला प्रशासन ने इसे पूरी तरह हटा लिया है। खरगोन के एसडीएम मिलिंद ढोंके जानकारी देते हुए बताया कि शांति समिति की बैठक के बाद कर्फ्यू को हटाने का फैसला लिया गया। उन्होंने कहा कि अब सभी धार्मिक स्थल खुले रहेंगे। उन पर भी किसी तरह का कोई प्रतिबंध नहीं रहेगा, हालांकि किसी समारोह में डीजे बजाने को लेकर अभी कोई निर्णय नहीं लिया है।
10 अप्रैल को भड़की थी हिंसा
खरगोन में बीते 10 अप्रैल को रामनवमी के जुलूस के दौरान यहां हिंसा भड़क गई थी। इस मामले में 74 लोगों पर नामजद केस दर्ज किया गए थे। कुल 177 लोगों की गिरफ्तारी की जा चुकी है। पुलिस के मुताबिक घटना के कई आरोपी अभी भी फरार हैं। पुलिस इनकी तलाश में दूसरे जिलों में भी कार्रवाई कर रही है।
शुभम का इंदौर में इलाज जारी
प्रशासन के अनुसार हिंसा में इब्रिस नाम के एक व्यक्ति की मौत हो गई थी, जबकि शुभम नाम का एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुआ था। शुभम का अभी भी इंदौर में इलाज चल रहा है। हिंसा के दौरान खरगोन के एसपी सिद्धार्थ चौधरी को पैर में गोली लगी थी। सिटी कोतवाली के टीआई सहित कई पुलिसकर्मी भी घायल हुए थे।

Related posts

महिलाओं के खातों में पैसे आने से पहले ही लाड़ली बहनों के वोटों की खरीद शुरू

desrag

भाजपा के महापौर प्रत्याशियों का नहीं समाप्त हो रहा इंतजार

desrag

गडकरी की मौजूदगी में सिंधिया के मेगा शो में सिंधिया वर्सेस भाजपा

desrag

Leave a Comment