12.1 C
New York
Saturday, Apr 1, 2023
DesRag
राज्य

सिंधिया को घेरने नाथ-दिग्गी की रणनीति पर बोले महाआर्यमन समय बताएगा?

ग्वालियर(देसराग)। ग्वालियर-चम्बल की राजनीति में कांग्रेस के निशाने पर केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया हैं। कांग्रेस जानती है कि साल 2023 के चुनाव से पहले यदि सिंधिया को घेरने की ठोस रणनीति पर सार्थक अमल नहीं हुआ तो कांग्रेस के लिए सत्ता के सिंहासन पर वापसी करना मुमकिन ही नही नामुमकिन होगा।
ग्वालियर में बुधवार को महाआर्यमन सिंधिया से जब ग्वालियर-चंबल में कांग्रेस के बड़े क्षत्रपों द्वारा की जा रही सियासत और उनके पिता ज्योतिरादित्य सिंधिया को घेरने के लिए कमलनाथ व दिग्विजय सिंह के लगातार बढ़ते दौरे पर सवाल किया गया तो वह चुप्पी साध गए। उनका यही कहना था कि आगे क्या होगा यह समय बताएगा, लेकिन अभी वह खेल के बारे में चर्चा करने आए हैं। बुधवार को उन्होंने ग्वालियर डिविजन क्रिकेट एसोसिएशन के पदाधिकारियो की बैठक लेकर खेल और स्टेडियम के विकास पर चर्चा की। किस तरह आमदनी बढ़ाई जा सके और किस तरह ग्रामीण स्तर पर क्रिकेट को बढ़ावा दिया जा सके। इस दौरान क्रिकेट कार्निवाल पर भी बात हुई है।
बुधवार को ग्वालियर डिविजन क्रिकेट एसोसिएशन के नए उपाध्यक्ष महाआर्यमन सिंधिया ने रूप सिंह स्टेडियम में पदाधिकारियों के साथ आगामी प्रोजेक्ट पर चर्चा की। इस दौरान स्टेडियम के कायाकल्प से लेकर ग्रामीण स्तर से अच्छे क्रिकेटर निकालने पर वहां तक प्रतिस्पर्धा को कैसे बढाया जाए आदि विषय पर चर्चा की। इस दौरान विकास कार्यो के लिए रेवेन्यू कैसे एकत्रित किया जाए, इस पर भी चर्चा की गई है।
जब वह बैठक से बाहर निकले तो उनको मीडिया के कुछ सियासी सवालों का भी सामना करना पड़ा। जब उनसे पूछा गया कि 2023 के चुनावों को लेकर ग्वालियर-चंबल अंचल में चुनावी गतिविधियां तेज हो गई हैं। उनके पिता केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को घेरने के लिए कमल नाथ, दिग्विजय सिंह व नेता प्रतिपक्ष डाक्टर गोविंद सिंह लगे हुए हैं। इस पर पहले तो महाआर्यमन ने चुप्पी साध ली और बाद में कहा आगे देखते हैं क्या होता है। इसके अलावा लगातार कांग्रेस छोड़कर भाजपा में लोगों के शामिल होने पर उनका कहना था यह लोगों की अपनी सोच है उन्हें जहां ज्यादा अच्छा लग रहा है वहां वह जाना पसंद कर रहे हैं।

Related posts

बदला बाबा महाकाल के दर्शन का समय और नियम

desrag

नरोत्तम सम्मान के हकदार बेइज्जती ना करे सरकार!

desrag

सीएम हेल्पलाइन की नई ग्रेडिंग में परिवहन विभाग फिर अव्वल

desrag

Leave a Comment