ग्वालियर(देसराग)। देश की पहली रक्षा पंक्ति बीएसएफ ने अपने पुर्व अर्धसैनिकों के लिए राष्ट्र व्यापी पेंशन अदालत का आयोजन किया। इसी श्रृंखला में बीएसएफ एकेडमी टेकनपुर, ग्वालियर में पैंशन, पुनर्वास एवं अन्य कल्याण संबंधित मुद्दों को लेकर पैंशन अदालत लगाई गई जिसमें अपर महानिदेशक पंकज गुमर के नेतृत्व में अतिरिक्त महानिदेशक, जे.एस औबराय, उपमहानिरीक्षक राजेश कुमार शर्मा ने शिरकत की।
कॉनफैडरेशन ऑफ एक्स पैरामिलिट्री फोर्सेस मार्टियर्स वेलफेयर एसोसिएशन अध्यक्ष जयेंद्र सिंह राणा के अनुसार 4 राज्यों राजस्थान, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़ एवं मध्यप्रदेश से सैंकड़ों की संख्या सेवानिवृत्त योध्दाओं ने अपने पुनर्वास पेंशन, मेडिकल मसलों को लेकर अदालत में निपटारे हेतु आवेदन अर्जियां लगाई गई। जिन रिटायर्ड अर्ध सैनिकों के पेंशन निपटारे आज नहीं हो पाए उन्हें रात में रहने खाने पीने और सोने की व्यवस्था की गई।
महासचिव रणबीर सिंह ने विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पैंशन अदालत के सफल आयोजन के लिए डीजी बीएसएफ व डायरेक्टर बीएसएफ एकेडमी टेकनपुर को कॉनफैडरेशन की ओर से धन्यवाद दिया साथ ही उम्मीद जताई कि भविष्य में भी इस तरह की पेंशन अदालतों का आयोजन किया जाएगा। एसोसिएशन की तरफ से जिला अध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह यादव,एस एस राठौड़,राम अवतार शर्मा, बुध्द सिंह यादव, सुलेमान खान,अजमेर सिंह जादोन, अन्य पदाधिकारी मोजूद रहे।