ग्वालियर(देसराग)। भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष वैभव पवार ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी कुशाभाऊ ठाकरे का जन्म शताब्दी वर्ष संगठन पर्व के रूप में मना रही है। इस अवसर पर युवा मोर्चा यूथ कनेक्ट 15 मई से 15 जून तक युवा जोड़ो अभियान के अंतर्गत प्रदेश के नए युवाओं को जोड़ने का प्रयास करेगी। पवार आज सुबह श्रीधाम एक्सप्रेस से ग्वालियर आए। एक निजी होटल में उनसे जिला ग्वालियर एवं संभाग के अनेक कार्यकर्ताओं ने भेंट की।
पवार ने बताया यूथ कनेक्ट अभियान के अंतर्गत 15 मई से 22 मई तक भाषण प्रतियोगिता 23 मई से 27 मई तक सोशल मीडिया कैंपेन तथा 1 जून से 15 जून तक युवा सम्मेलन आयोजित किए जाएंगे। यह सम्मेलन प्रदेश के 7 संभागों में आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने बताया इन सम्मेलनों में लगभग 15000 से 20000 तक युवाओं की संख्या रहेगी। मध्यप्रदेश में बढ़ती हुई बेरोजगारी तथा आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का आंदोलन एवं अतिथि शिक्षकों का आंदोलन के जवाब में प्रदेश अध्यक्ष पवार ने कहा कि मध्य प्रदेश सरकार शीघ्र ही इन समस्याओं का निदान करेगी। ऐसा माना जा रहा है कि पिछले आठ-दस वर्षों में भारतीय जनता युवा मोर्चा निष्क्रिय रूप से चल रही थी, जिस में जान डालने के लिए एवं वर्ष 2023 में मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव को देखते हुए यह 1 महीने के कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की गई है।
previous post