6.2 C
New York
Sunday, Mar 26, 2023
DesRag
राज्य

अमन चैन औऱ भाईचारे को मजबूत करने निकला शांति मार्च

ग्वालियर(देसराग)। देश व प्रदेश में चल रही नफरती आंधियों के खिलाफ़ आज ग्वालियर के नागरिकों ने एकता और भाईचारे को मजबूत करने के लिए आज शांतिमार्च निकाला।
डॉ भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा(अम्बेडकर पार्क, फूलबाग) से नागरिक मार्च शुरू हुआ। शांति और भाईचारे के प्रतीक के रूप में हिन्दू, मुस्लिम, औऱ सिख आगे आगे तिरंगा लेकर चल रहे थे इसके पीछे शहर के तमाम शांतिकामी नागरिकों का जन समूह चल रहा था। बैनरों औऱ पोस्टर साथ लेकर अमन औऱ साम्प्रदायिक सौहार्द को मजबूत करने के नारे लगाए जा रहे थे।
जुलूस ने वीरांगना लक्ष्मी बाई की समाधि पर पहुंच कर उन्हें अपनी श्रद्धांजलि दी उसके बाद जुलूस महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पहुंचा। जुलूस का समापन अम्बेडर पार्क में डॉ आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ किया गया।
नागरिकों ने इस दौरान शहर में भाई चारे को बिगाड़ने वालो को चेतावनी देते हुए कहा कि शहर में ऐसी किसी भी साजिशों को जनता सफल नही होने देगी।
जुलूस का नेतृत्व सोहनलाल चौधरी, सोमलाल शाक्य, आर डी चोपड़ा, नाथूसिंह कुशवाह, पूर्व पार्षद उषा गोस्वामी, श्याम यादव, अनिल खरे, अंगद सिंह, रामकिशन सिंह कुशवाह, श्याम यादव, ग़ालिब अली, श्यामलाल कुशवाह, अनवर अली, प्रवेश कुशवाह आदि कर रहे थे, जुलूस का समापन मजदूर नेता रामविलास गोस्वामी ने अपना संक्षिप्त उद्बोधन कर किया।

Related posts

ट्रक में केलों के बीच छुपा कर ले जाया जा रहा एक करोड़ का गांजा पकड़ा

desrag

जनता के दर्द को भी इवेंट के तौर पर प्रस्तुत कर रहे शिवराज : डॉ.गोविन्द सिंह

desrag

उमा भारती के बयान ने बढ़ाई भाजपा की चिंता!

desrag

Leave a Comment