शिवराज सरकार के दो मंत्रियों की बातचीत का वीडियो वायरल
कटौती से किसान निपटा तो हम भी निपट जाएंगे
“बिजली कटौती से मंत्री हुए हैरान..कृषि मंत्री कमल पटेल जी ने ऊर्जा मंत्री को लगाया फ़ोन..बोले किसान निपट जाएगा तो वो हमको निपटा देगा” अन्य मंत्री कह रहे हैं प्रदेश में बिजली संकट नहीं!! @ChouhanShivraj @OfficeOfKNath https://t.co/NJ6BGSvVv9
"बिजली कटौती से मंत्री हुए हैरान..कृषि मंत्री कमल पटेल जी ने ऊर्जा मंत्री को लगाया फ़ोन..बोले किसान निपट जाएगा तो वो हमको निपटा देगा" अन्य मंत्री कह रहे हैं प्रदेश में बिजली संकट नहीं!! @ChouhanShivraj @OfficeOfKNath pic.twitter.com/NJ6BGSvVv9
— KK Mishra (@KKMishraINC) May 11, 2022
डॉ. प्रमोद कुमार
भोपाल(देसराग)। मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार अब कितना भी जोर लगा ले कि प्रदेश में बिजली संकट नहीं है लेकिन उन्हीं के दो मंत्रियों ने बिजली संकट की सच्चाई उजागर कर दी है। दरअसल, कृषि मंत्री कमल पटेल और ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के बीच बिजली संकट को लेकर हुए वार्तालाप का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है । वीडियो में पटेल मोबाइल पर तोमर से हरदा-नर्मदापुरम क्षेत्र में हो रही बिजली की कटौती पर चिंता जाहिर कर रहे हैं। वीडियो वायरल होते ही इसे कांग्रेस ने लपक लिया है।
प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता के के मिश्रा ने ताबड़तोड़ बयानबाजी कर सरकार को बैकफुट पर ला दिया है। केके मिश्रा ने कहा कि अब तो प्रदेश के ऊर्जा मंत्री ने ही बिजली संकट की पुष्टि कर दी है। बातचीत में पटेल ऊर्जा मंत्री तोमर से कह रहे हैं कि भाई दोनों जिलों में बिजली नहीं मिलने से मूंग की फसल सूखने की हालत में है। यहां सिंचाई के लिए पर्याप्त बिजली नहीं मिल रही है। यदि किसान निपट गया तो वह हमें निपटा देगा। जवाब में तोमर पूछते हैं कि क्या करना है। तब पटेल कहते हैं कि मैंने बिजली कंपनी के प्रबंध निदेशक को बोला है, आप भी
थोड़ा दबाव बनाओ, भाई। वीडियो में मंत्री पटेल के साथ कार में बैठकर कोई व्यक्ति पीछे से बता रहा है कि अत्यधिक लोड के कारण भारी कटौती हो रही है। संभवत: पीछे बैठे इसी व्यक्ति ने वीडियो बनाकर वायरल किया है। बहरहाल, बिजली की समस्या को लेकर दो मंत्रियों के बीच वार्तालाप से यह तो साफ है कि दोनों ही चिंतित हैं। कांग्रेस प्रवक्ता केके मिश्रा, पीसी शर्मा से लेकर नरेंद्र सलूजा ने कहा कि आज किसान बिजली कटौती से परेशान है। कांग्रेस यह बात पहले से कह रही है पर मंत्री जी मानने को तैयार नहीं। अब सवाल इस बात को लेकर है कि आखिर विडियो बनाने वाला कौन है? कहीं कांग्रेस का शुभचिंतक तो नहीं।