6.2 C
New York
Tuesday, Mar 28, 2023
DesRag
राज्य

माहेश्वरी हो सकते हैं नए डीजी लोकायुक्त!

भोपाल(देसराग)। लोकायुक्त डीजी के पद पर पदस्थ राजीव टंडन इसी माह 31 मई को सेवानिवृत्त हो जाएंगे। अब नए डीजी लोकायुक्त के नाम को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं। माना जा रहा है कि टंडन की जगह विपिन माहेश्वरी ले सकते हैं। इस पद की दौड़ में वैसे तो कई अफसर हैं लेकिन फिलहाल चार नाम चर्चा में अधिक बने हुए हैं। खास बात यह है की इनमें से तीन अफसर अपनी पदस्थापना को लेकर हाल ही में लोकायुक्त से भी मिल चुके हैं।
इनमें 1990 बैच के आईपीएस अफसर एसटीएफ एडीजी विपिन माहेश्वरी, एडीजी जीपी सिंह और एडीजी राजेश चावला के नाम शामिल हैं। माना जा रहा है कि माहेश्वरी के नाम पर लोकायुक्त नरेश गुप्ता भी सहमत हैं। माहेश्वरी की अब तक साफ सुथरी छवि रही है। यही वजह है कि वे सरकार के पसंदीदा अफसरों में भी गिने जाते हैं। सरकार उनके नाम पर मुहर लगा सकती है। वे बीते दो साल से एडीजी एसटीएफ के रूप में काम कर रहे हैं। इसके पहले वे इंदौर में बतौर आईजी भी पदस्थ रह चुके हैं। इनके अलावा 1989 बैच के ईओडब्ल्यू डीजी अजय शर्मा पहले भी लोकायुक्त मे पदस्थ रह चुके हैं जिसकी वजह से उनकी भी दावेदारी बनी हुई है। वे भी सरकार के पसंदीदा अफसरों में शामिल हैं।
आधा दर्जन सीनियर अफसर
प्रदेश में माहेश्वरी से सीनियर अफसर भी मौजूद हैं। इन सीनियर अफसरों की संख्या आधा दर्जन है। इनमें 1988 बैच के आईपीएस अफसर शैलेष सिंह पुलिस रिफार्म, राजेंद्र मिश्रा को-ऑपरेटिव फ्रॉड, सुधीर शाही रेल स्पेशल डीजी हैं, जबकि अन्वेष मंगलम संचालक लोक अभियोजन, कैलाश मकवाना अध्यक्ष पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन और यूसी षडंगी केंद्र सरकार में प्रतिनियुक्ति पर पदस्थ हैं।

Related posts

ऊर्जा मंत्री के परिवार पर एक करोड़ का बिजली बिल बकाया, नहीं है नोटिस देने की हिम्मत

desrag

कमलनाथ ही होंगे कांग्रेस से मुख्यमंत्री का चेहरा

desrag

तोमर की वजह से बस स्टैण्ड के दुकानदारों की मदद से पीछे हटे थे सिंधिया

desrag

Leave a Comment