भोपाल(देसराग)। मध्य प्रदेश के गुना जिले में एक एएसआई और दो पुलिसकर्मियों की हत्या की घटना ने प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल उठा दिए हैं। प्रदेश में नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर गोविंद सिंह ने मृत पुलिसकर्मियों के प्रति शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि मध्यप्रदेश में शिवराज नहीं बल्कि जंगलराज कायम हो गया है। उन्होंने कहा कि यह अकेली घटना नहीं है, प्रदेश में अपराधी बेकाबू हो रहे हैं।
नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर गोविंद सिंह ने कहा कि धार जिले के तिरला थाना क्षेत्र में पुलिस कर्मी के साथ मारपीट, अलीराजपुर में बस चालक को जिंदा जलाना, राजधानी भोपाल के कमला नगर पुलिस थाने में हिरासत में आरोपी द्वारा खुदकुशी किए जाने की घटनाएं बताती हैं कि मध्य प्रदेश जंगल राज में तब्दील हो गया है। उन्होंने कहा कि इंदौर और भोपाल अपराधों के मामले में अव्वल स्थान पर हैं। उन्होंने गुना जिले की आरोन में हुई पुलिसकर्मियों की हत्या के मामले में न्यायिक जांच कराए जाने की मांग की है।
डॉक्टर गोविंद सिंह ने गुना जिले की घटना के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा बुलाई आपात बैठक के बाद गृह मंत्री द्वारा जिस अंदाज में मीडियाकर्मियों से बातचीत की, उस पर भी आपत्ति जताई है। उन्होंने कहा कि गृहमंत्री मुस्कुराते हुए सरकार का पक्ष रख रहे थे। यह राजनैतिक निर्लज्जता और अहंकार का द्योतक है। शिवराज सरकार में जिस तरह आपराधिक घटनाओं में बढ़ोतरी हो रही है उसमें पुलिस भी सुरक्षित नहीं है।
डॉक्टर गोविंद सिंह ने प्रदेश में बढ़ते अपराधों के लिए गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा से इस्तीफा मांगा है। उन्होंने गुना में हुई घटना की उच्चस्तरीय न्यायिक जांच कराए जाने की मांग की है।
previous post