भोपाल(देसराग)। शिवराज सरकार पंचायत के साथ ही नगरीय चुनाव की तैयारियों में जी जान से जुट गई है। इसके लिए आज यानि 16 मई से ही कार्यक्रमों की शुरुआत कर दी है। इसमें सरकार मिशन नगरोदय की शुरुआत करेगी। इस दौरान करोड़ों रुपए बांटेंगी शिवराज सरकार। भाजपा ने स्थानीय निकाय चुनाव जीतने के लिए मंत्रियों को जिम्मेदारियां दे दी हैं। हालांकि अभी निकाय चुनाव की तारीखों का ऐलान नहीं हुआ है लेकिन सरकार ने गांव और नगर स्तर की कई योजनाओं की लॉन्चिंग की तैयारी कर ली है।
नगरीय और पंचायत चुनाव
सोमवार को सरकार संबल योजना 0.2 के हितग्राहियों को भी अनुग्रह राशि के तौर पर 600 करोड़ रुपए ट्रांसफर किए। 17 मई को सरकार मिशन नगरोदय के जरिए विकास कार्यों की सौगात देगी। विकास योजनाओं की शुरुआत मुख्यमंत्री और प्रभारी मंत्रियों की मौजूदगी में होगी। 17 मई को ही मोहल्ला क्लीनिक की शुरुआत की जाएगी।
करोड़ों लुटाने का सही वक्त
18 मई को मुख्यमंत्री कल्याण योजना के तहत किसानों के खातों में राशि भेजी जाएगी। वहीं 17 मई को प्रधानमंत्री आवास योजना के शहरी हितग्राहियों को भी गृह प्रवेश राशि के तौर पर 600 करोड़ रुपए और अन्य योजनाओं के प्रारंभ के लिए 12 हज़ार करोड़ रुपए दिए जाएंगे। 17 मई को ही मूंग दाल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। 18 मई को मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के अंतर्गत 1650 करोड़ रुपए की राशि किसानों के खाते में डाली जाएगी।
वोटर्स को मैसेज
19 मई को मुख्यमंत्री नगरीय भू-अधिकार योजना के अंतर्गत विभिन्न हितग्राहियों को लाभ और प्रमाण पत्रों का वितरण किया जाएगा। 20 मई को कायाकल्प अवार्ड का विभागीय कार्यक्रम होगा। जाहिर है चुनाव के ठीक पहले ताबड़तोड़ करोड़ों रुपए की योजनाओं का लाभ देकर शिवराज सरकार सीधा मैसेज वोटर्स को देगी कि वो उनके सच्चे हितैषी हैं।
previous post